छत्तीसगढ़

कोरबा पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

कोरबा। कोरबा पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी विकास काठे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने रंजिश के कारण खेमलाल बंजारे की हत्या कर दी थी।
19 नवम्बर को प्रार्थी सुखनंदन बंजारे पिता नटवर बंजारे उम्र 32 साल निवासी केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम राजेश गैरेज टीपी नगर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आहत खेमलाल बंजारे पिता नटवर बंजारे उम्र 45 साल निवासी केनापाली इसका मंझला बड़ा भाई है,

जो काफी सालों से गांव छोडकर कोरबा टीपी नगर में रहकर रामू साहू के साथ मिलकर गैरेज का काम करता है तथा गैरेज में ही रहता एवं सोता है। 18 नवम्बर को सायं करीब 4 बजे खेमलाल ने इसे गैरेज आकर बताया था कि वह यूनियन बैंक में खाता खोलवाया है और अपने गैरेज चला गया था। उसके बाद 19 नवम्बर को सुबह करीब 7 बजे जब यह चाय पीने देवांगन होटल के पास आया था तब यादव पान ठेला वाले ने बताया कि तरुण गैरेज के पास मर्डर हो गया है।

वहां जाकर देखा तो इसका बड़ा भाई खेमलाल बंजारे की हत्या करने की नीयत से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर में टॉयलेट सीट पटक कर मारा गया है, जिसे सिर में गंभीर चोंट आया है एवं बेहोशी की हालत में तथा मरने की कगार पर है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमाक 719/2024 धारा 109 (1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्वार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी सीएसईबी एवं सायबर सेल ने जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण उक्त टीम के साथ फोरेंसिक अधिकारी, डॉग स्क्वाड ने भी किया। घटनास्थल से आहत का 01 जोड़ी चप्पल, एक गमछा तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद मटमैला रंग का वेस्टर्न टॉयलेट सीट को जप्त किया गया। घायल खेमलाल बंजारे ने उपचार के दौरान 28 नवम्बर को सुबह 08:05 बजे डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में दम तोड़ दिया। मामले में धारा 103 (1) बी.एन.एस. जोड़ा गया।

मामले में टीम के द्वारा घटनास्थल तथा आस पास के लोगों से पूछताछ में एक संदेही नीला रंग जैकेट पहने व्यक्ति को घटनास्थल पर देखा गया, जिसमे घटना स्थल के आसपास घुम रहे संदेहियों की पहचान कर उनसे पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान संदेही विकास काठे पिता काके सिंह काठे उम्र 19 वर्ष सा० बाल विहार स्कुल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी को तलब कर समक्ष गवाहों के पूछताछ करने पर बताया कि वह अभी विगत 2 सप्ताह से बुधवारी बाजार में बने ओव्हरब्रिज के ऊपर सोता है तथा लोहा टीना कबाड़ बीनने का काम करता है।

संदेही जब 4-5 साल का था तब से उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई, तब से लावारिस है। वह कभी स्कूल नही गया है बस अपना नाम लिखना सीखा है। अर्जुन चौहान निवासी बाल विहार के सामने अटल आवास पम्प हाउस गेरवाघाट कभी कभार इसका देखरेख करता था। यह टीपी नगर कोरबा में रोज लोहा टीना बीनकर अपना जीवन यापन करता था।
टीपी नगर में ही खेमलाल बंजारे रहता था, जो आये दिन इसे कबाड़ बीनने पर चोरी करते हो कहकर गाली- गलौच करते रहता था और मारता- पीटता भी था।

अभी घटना के 3-4 दिन पहले भी खेमलाल बंजारे इसे मारपीट किया था। तुलसीनगर जंगल में संदेही ने एक शराब का पव्वा छिपाकर रखा था 18 नवम्बर के रात्रि करीब 11:30 बजे लेकर पैदल राजू होटल खाना लेने जा रहा था। तरुण गैरेज मोड़ में नाली के पास खेमलाल बंजारे बैठकर हांफ रहा था तथा शराब के नशे में था, जो इसे देखते ही गाली- गलौच करने लगा और इसे मारने के लिये उठने लगा तो यह अपने पास रखे देशी शराब के पव्वा से खेमलाल के सिर में मार दिया तब वह नाली में गिर गया।

उसी समय राजू होटल तरफ से एक मोटर सायकल वाले को आते देखा तो रोड के उस पास ट्रेलर के डाला के पीछे छिप गया। आसपास देखा तो सुलभ शौचालय के सामने स्थित ठेला के पीछे एक टॉयलेट शीट पडा था जिसे उठाकर लाया और 02 बार खेमलाल बंजारे के सिर पर जोर-जोर से पटक कर मारा और टॉयलेट शीट खेमलाल के सिर पर ही छोड़ दिया। फिर खेमलाल के पैंट से 500 रुपये निकालकर पैदल बुधवारी बाजार ओव्हरब्रिज आ गया तथा खाना खाकर सो गया।

खेमलाल बंजारे के जेब से निकाला सारा पैसा खाने पीने में खर्च हो गया है। आरोपी विकास काठे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button