छत्तीसगढ़
सरकारी नौकरी के नाम पर 21 लाख ठगे: महिला-बाल विकास विभाग में जॉब का दिया झांसा, आरोपी महिला गिरफ्तार
कोंडागांव में महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली आरोपी मेवा चोपड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साल 2019 में मेवा चोपड़ा ने कई लोगों से नौकरी लगवाने का झांसा देकर 21 लाख रुपए ठग लिए थे।
पीड़ितों की शिकायत पर थाना कोंडागांव में मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उनके और उनके रिश्तेदारों से नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख रुपए लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया।
मामले की जांच के लिए कोंडागांव पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने ठगी की बात स्वीकार की।