रायगढ़ : देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में रायगढ़ के प्रतिभाशाली युवा अक्षज दत्त शर्मा ने सफलता हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। परीक्षा में देशभर से 𝟲 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अक्षज ने इसमें 𝟯𝟮वां स्थान प्राप्त किया। उनका चयन सबसे कठिन एयर फोर्स विंग के लिए हुआ है। अक्षज जिंदल स्टील एंड पॉवर में कार्यरत हितेश दत्त शर्मा एवं श्रीमती कविता शर्मा के पुत्र हैं। अक्षज जनवरी 𝟮𝟬𝟮𝟱 में एनडीए ज्वाइन करेंगे और पुणे के पास खड़कवासला स्थित केंद्र से अपने प्रशिक्षण की शुरूआत करेंगे।
इससे पहले उनका चयन प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री काॅलेज (आरआईएमसी), देहरादून के लिए हुआ था। वे यहां चयनित होने वाले देशभर के 𝟮𝟱 विद्यार्थियों में से छत्तीसगढ़ से इकलौते सफल उम्मीदवार रहे थे। आरआईएमसी से पहले अक्षज ने सातवीं कक्षा तक ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ में शिक्षा हासिल की थी। उनके पिता हितेश दत्त शर्मा, जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड, रायगढ़ संयंत्र में इलेक्ट्रिकल पाॅवर सिस्टम डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं एवं माता श्रीमती कविता शर्मा होम मेकर हैं। देश से बेहद प्यार करने वाले अक्षज का बचपन से ही सपना भारतीय सेना से जुड़कर देश की रक्षा करने का था। वे वायुसेना से जुड़कर भारत माता की सेवा करना चाहते थे और अपनी मेहनत—लगन के दम पर वे वायुसेना के लिए चयनित होने में सफल रहे। माता-पिता ने भी शुरू से ही इस सपने को पूरा करने में हर कदम पर साथ देते हुए उन्हें पूरा प्रोत्साहन दिया :- एनडीए में चयन से वे अभिभूत हैं।