छत्तीसगढ़रायगढ़

स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशभर के 65 लाख हितग्राहियों को वर्चुअली किया अधिकार अभिलेख का वितरण

स्वामित्व योजना से लोगों को मिला भूमि का मालिकाना हक, मिलेगी आर्थिक मजबूती – वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी

पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी ने 471 हितग्रहियों को सौंपे संपत्ति कार्ड, दी शुभकामनाएं


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल रूप से जुड़कर स्वामित्व योजना के तहत पूरे देश में 65 लाख सम्पत्ति कार्ड का वितरण किया। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड सौंपे। स्वामित्व योजना के तहत जिले के 06 तहसीलों के 471 हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड वितरण किया गया जिसमें तहसील अंबिकापुर में 283, तहसील उदयपुर में 50, तहसील लखनपुर में 40, तहसील सीतापुर में 21, तहसील बतौली में 14, तहसील लुण्ड्रा में 20, तहसील दरिमा में 43 अधिकार अभिलेख का वितरण शामिल है।


मुख्य अतिथि वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी ने इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत वर्षों से अपने घरों में रह रहे ग्रामीणों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर के 50 हजार गांवों के 65 लाख हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड सौंपे जा रहे हैं। लोगों को उनका हक दिलाने का यह एक सुखद प्रयास है। इन दस्तावेजों से ग्रामीण अब आसानी से बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही, संपत्ति के स्पष्ट अधिकार मिलने से जमीन संबंधी विवादों का समाधान भी सरल हो जाएगा। यह योजना ग्रामीण परिवारों को आर्थिक मजबूती देगी, साथ ही उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही लगातार अपने वादे के अनुरूप काम करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के किसानों को बोनस की राशि उनके खाते में दी। इसी तरह रामलला दर्शन योजना श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित अयोध्या धाम के दर्शन की इच्छा को पूरी कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को उनका पक्का आवास मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे पुनः प्रारंभ का दिया गया है जिससे एक भी जरूरतमंद परिवार शेष ना छुटे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को शक्ति वंदन योजना के तहत 25 हजार तक का आसान लोन देने बैंकों को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरगुजा के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरगुजा के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार बनने से लेकर अब तक करोड़ों की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में सरगुजा की उन्नति के लिए अधिक से अधिक विकास कार्यों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक टीम को निर्देशित भी किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से सरगुजा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिल काम करेंगे।

अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि शासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वामित्व योजना के जरिए लंबे समय से अपने अधिकार से वंचित लोगों को उनका हक मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति इस योजना के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने इस अवसर कहा कि आमजनों के जमीन की समस्या और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए भूमि के स्वामियों का हक देने के लिए यह योजना लाई गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित यह योजना आने वाले समय में लोगों के जीवन को सुदृढ बनाएगा। उन्होंने इस हेतु सभी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री चौधरी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया और शासन के बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, एसपी श्री योगेश पटेल, डीएफओ श्री तेजस शेखर, एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, श्री भारत सिंह सिसोदिया, श्री आलोक दुबे, श्री ललन प्रताप सिंह, श्री करता राम गुप्ता, श्री विनोद हर्ष सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं आमजन उपस्थित रहे।

राज्य युवा महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा हुए पुरस्कृत-
मंत्री श्री चौधरी ने युवा महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले संगीत महाविद्यालय के छात्रों के रॉक बैंड को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं तथा उनकी मदद के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की बात कही। जिले के युवाओं ने मुलाकात कर मंत्री श्री चौधरी से नालंदा परिसर के तर्ज पर जिले में लाइब्रेरी निर्माण पर चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में 13 नगरीय निकायों में नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसपर युवाओं ने बेहद खुशी जताई।

हितग्राहीमूलक वस्तुओं का किया गया वितरण-

इस अवसर पर 5 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड, 5 हितग्राहियों को पम्प, 5 को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड, 5 हितग्राहियों को एटीएम कार्ड जारी किया गया। इसी प्रकार 5 हितग्राहियों को पावर स्प्रेयर , 5 हितग्राहियों को जाति प्रमाणपत्र, 35 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को चाबी एवं दीवार घड़ी वितरित किया गया। 10 गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत हाउस कीपिंग के ट्रेनिंग लेने वाले 10 महिलाओं को प्रमाणपत्र सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक वस्तुएं वितरित की गई।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button