आमजनता की सूचना पर जशपुर पुलिस का पशु तस्करी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही,
पशुओं से भरी पिकअप का फिल्मी स्टाईल में पीछा कर वाहन के पहिया में कांटा से पंचर कर कुल 08 नग मवेशी को बचाया गया,
पुलिस के भारी दबाव में आकर पशु तस्कर पीकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गया,
पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र. JH 01 FQ 3817 को किया गया जप्त,
तस्करी में जप्त वाहन के मालिक भी बनेंगे आरोपी, उनके नाम भी आरोपियों की सूची में जोड़े जा रहे हैं,
पशु तस्करी में जप्त वाहन राजसात हो रहे हैं, अभी तक 17 वाहनों को राजसात कराया जा चुका है, अन्य 05 वाहन राजसात होने की प्रक्रिया में,
थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शषि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये माह जनवरी से अब तक लगभग 630 मवेशियों को जप्त किया जा चुका है एवं 76 आरोपियों को गिरफ्तार कर 27 पीकअप वाहन को जप्त किया गया है, तस्कर सबसे ज्यादा पीकअप वाहन को तस्करी में प्रयुक्त करते हैं।
आज दिनांक 18.11.2024 के प्रातः लगभग 04ः00 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को मुखबीर से सूचना मिला कि पशुओं से भरा पीकअप को अज्ञात तस्कर छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर ले जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना लोदाम से निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये अलग-अलग 03 तीन ग्रामों एवं नेशनल हाईवे में घेराबंदी एवं नाकाबंदी कर आनेजाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान ग्राम भलमंडा के पास नेशनल हाईवे में पीकअप वाहन क्र.जे.एच. 01 एफ.क्यू 3817 रोड में आया,
उसके चालक को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वह पुलिस को देखकर अपने वाहन को 100-120 की गति से चलाते हुये भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा काफी दूरी तक उक्त वाहन का पीछा कर उसके पहिया में कांटा का तार लगाकर पंचर कर दिया गया, तत्पष्चात् पुलिस के दबाव में आकर भलमंडा स्थित जंगल के पास अपने वाहन को छोड़कर अज्ञात तस्कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाषी लेने पर कुल 08 नग गौ-वंश मिलने पर उसे जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
पशु तस्करी में जप्त वाहन के मालिक भी आरोपी की सूची में जोड़े जा रहे हैं, जप्त अधिकतर वाहन का रजिस्ट्रेशन झारखंड राज्य से हुआ है। पशु तस्करी में जप्त सभी वाहन राजसात हो रहे हैं, अभी तक 17 वाहनों को राजसात कराया जा चुका है, अन्य 05 वाहन राजसात होने की प्रक्रिया में है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं जप्ती कार्यवाही में थाना लोदाम से निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, प्र.आर. रत्नेष यदु, प्र.आर. वितिन राम, आर. 538 सुभाष पैंकरा, आर. प्राणंषकर भगत एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “लोदाम थाना द्वारा आज प्रातः में कार्यवाही कर अज्ञात तस्कर से 08 नग गौ-वंश एवं तस्करी में प्रयुक्त पीकअप को जप्त किया गया है, जप्त पिकअप के मालिक को भी आरोपी की सूची में जोड़ी जा रही है। पशु तस्कर फरार है, उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया है।”