डीजल चोरी गिरोह का पर्दाफाश: कोतमा (मध्यप्रदेश) से 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर | डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी के मामले में दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को मध्यप्रदेश के कोतमा से गिरफ्तार किया है।
लगातार हाईवे पर ट्रकों से कर रहे थे डीजल चोरी
गिरफ्तार आरोपी लगातार घूम-घूमकर हाईवे किनारे खड़े चारपहिया व भारी वाहनों से डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इससे पूर्व पुलिस द्वारा इस प्रकरण में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी अबोध कुमार सिंह (35 वर्ष), निवासी भिलाई ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09/11/25 को वे एसीसी प्लांट जामुल से सीमेंट लोड कर अंबिकापुर आए थे। 10/11/25 की रात रिंग रोड पर ट्रक खड़ा कर सो रहे थे, तभी 3-4 नकाबपोश युवकों ने डीजल टंकी से डीजल निकालना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू व गुलेल से मारपीट की और डीजल बलेनो कार में भरकर फरार हो गए।
इस संबंध में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 860/25 धारा 309(4), 309(6), 312 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में बड़े खुलासे
विवेचना के दौरान फरार आरोपियों
देवेन्द्र लोनी (28 वर्ष) एवं शिव प्रसाद लोनी (32 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सिलपुर नदिया टोला, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले लगभग 10 वर्षों से संगठित रूप से ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे हैं और बीते 2-3 महीनों से सूरजपुर व अंबिकापुर क्षेत्र में लगातार वारदातें कर रहे थे।
जप्त सामग्री
- स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MP 18 ZG 2645
- 04 नग जरीकेन
- पाइप
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सउनि अजीत मिश्रा, सउनि अदीप प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, देवेंद्र पाठक की सक्रिय भूमिका रही।




