छत्तीसगढ़

बकरीद के पूर्व शांति समिति की बैठक सम्पन्न, असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

Advertisement
Advertisement

कुसमी । बकरीद पर्व मनाने के पूर्व थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक रखी गई.

इस बैठक में कुसमी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में थाना प्रभारी जीतेन्द्र जायसवाल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविन्द विश्वकर्मा ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील करते हुवें कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात की जाएगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी.

असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें. ताकि सूचना का संचार तत्काल हो सकें।

इस बैठक में वैद महराज, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह बड़ी मस्जिद सदर जावेद रहमानी, पार्षद सोमनाथ भगत, समाजिक कार्यकर्त्ता मो. शमीम, सकिल अंसारी, दिनेश तिवारी, बाजार पारा सदर जरीफ अंसारी, फरीद खान, करकल्ली सदर इम्तियाज अंसारी, डॉ. सेराज, मो. अमीर खान, नईमुद्दीन  सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button