
दिनांक 14/11/2024 को नवीन स्थापित कैम्प कोंडापल्ली से डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा एवं केरिपु की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।

माओवादियों के द्वारा कोंडापल्ली ग्राम के समीप 30 फिट एवं 20 फिट उंचे स्मारक बनाये गये थे ।

अभियान के दौरान संयुक्त टीम के द्वारा माओवादियों के द्वारा निर्मित स्मारक को ध्वस्त किया गया ।
क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है ।
