अवैध रेत परिवहन पर सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 06 टीपर/ट्रैक्टर अवैध रेत किया गया जप्त, मामले मे अग्रिम कार्यवाही जारी

सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन पर सख़्ती से नियंत्रण किये जाने हेतु गत दिवस 12/11/24 कों थाना लखनपुर पुलिस एवं खनिज टीम द्वारा थाना लखनपुर स्थित जजगा रेड़ नदी से अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए अवैध रेत से भरे 06 टीपर /ट्रैक्टर वाहनों कों जप्त किया गया हैं, उपरोक्त वाहन अवैध रेत परिवहन कर रहे थे रेत परिवहन करने वाले वाहन चालकों से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (01) कवरु उम्र 27 वर्ष साकिन बाकिरमा थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे से अवैध रेत से भरा वाहन क्रमांक सीजी/15/डी एक्स /3116 जप्त किया गया, वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन आकाश जायसवाल साकिन अम्बिकापुर का वाहन होना बताया हैं,
दूसरे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (02) अर्जुन उम्र 25 वर्ष साकिन बाकीपुर गांधीनगर का होना बताया, आरोपी के कब्जे से अवैध रेत से भरा सोल्ड अशोक लीलेण्ड वाहन जप्त किया गया हैं, वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन लिंकसाय राजवाड़े साकिन परसोड़ी का वाहन होना बताया हैं, तीसरे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (03)धन्नू राम उम्र 30 वर्ष साकिन फुलडिहा थाना गांधीनगर का होना बताया आरोपी के कब्जे से अवैध रेत से भरा टीपर क्रमांक सीजी/15/इ ए/4891 जप्त किया गया,
वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन मनोज कुशवाहा साकिन अम्बिकापुर का वाहन होना बताया हैं, चौथे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (04) शिवचरण उम्र 52 वर्ष साकिन उदयपुर ढाब थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे से अवैध रेत से भरा सोल्ड अशोक लीलेण्ड वाहन जप्त किया गया, वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन नितेश गुप्ता अम्बिकापुर का वाहन होना बताया हैं,पांचवे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम
(05) प्रेम उम्र 35 वर्ष साकिन मेंड्राकला थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे से अवैध रेत से भरा सोल्ड अशोक लीलेण्ड वाहन जप्त किया गया, वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन नितेश गुप्ता अम्बिकापुर का वाहन होना बताया हैं, छठवे प्रकरण मे आरोपी वाहन चालक मौक़े से फरार हो गया हैं, मौक़े से खनिज एवं पुलिस टीम द्वारा अवैध रेत से भरा सोल्ड महेंद्र ट्रैक्टर जप्त किया गया हैं, उपरोक्त वाहन चालकों से अवैध रेत से भरे 06 टीपर/ट्रैक्टर कों जप्त किया गया हैं एवं मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उपरोक्त कार्यवाही मे खनिज सुपरवाइजर श्री सुरेश सिंह ठाकुर, थाना लखनपुर से उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक प्रवीणचंद तिवारी, प्रधान आरक्षक विजय राज सिंह, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, अमरेश दास, श्याम सुन्दर एवं खनिज टीम के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।