थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 03 आरोपी किये गए गिरफ़्तार
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से नगद 3050/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते किये गए जप्त
ग्राम उमरौली हर्रापारा मे सार्वजनिक स्थान पर आरोपियों द्वारा खेला जा रहा था जुआ
आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 11/11/24 कों थाना लखनपुर पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरौली हर्रापारा पटेल के कुँवा के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती के माध्यम से कटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर कुल 03 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया,आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01)पंजेश्वर सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन उमरौली लखनपुर (02) रामयण राम राजवाड़े उम्र 36 वर्ष साकिन उमरौली लखनपुर (03) अमर साय उम्र 34 वर्ष साकिन उमरौली लखनपुर का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 3050/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 278/24 धारा 3(1) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना लखनपुर से सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, अमरेश दास, डॉक्टर सिदार, बन्दे केरकेट्टा शामिल रहे।