
6 विभाग के अफसरों ने आधी रात डाला छापा ।
सरगीपाल की नारायण राइस मिल में मिला आंध्रप्रदेश का लाखो का सरकारी चावल ।
अवैध चावल खपाने का हो सकता है मामला। ।

3 ट्रक में लोड मिला चावल, जूट और प्लास्टिक की 1650 खाली बोरी बरामद ।
मामले के तार सिर्फ चावल तस्करी से नही, बल्कि मिलिंग के काले कारोबार से भी जुड़ा होने का शक है प्रशासनिक अधिलारियों को ।।
