नारायणपुर मुठभेड़ अब तक 08 नक्सली शव बरामद l
मुठभेड़ में एक STF जवान नितिश एक्का मुठभेड़ में हुये शहीद & दो STF जवान घायल l
दोनों घायल STF जवानों को उपचार हेतु रायपुर अस्पताल की गई airlift
घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है
अभी भी जारी सर्च अभियान।
प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के माड़ Division तथा PLGA कंपनी नं. 01 के माओवादी कैडर्र का जिला नारायणपुर के थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत अबुझमाड़ के ग्राम कुतुल, फरसबेड़ा एवं कोड़तामेटा के जंगल में उपस्थित होने की आसूचना पर सर्च अभियान में सभी सुरक्षा बल दो दिन पूर्व रवाना हुये थे।
अभियान के दौरान आज दिनांक 15 जून, 2024 को प्रातः 07:00 बजे से अनेक बार कुतुल, फरसबेड़ा एवं कोड़तामेटा के जंगल में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़। माओवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में STF के जवान आरक्षक नितेश एक्का, कैलाश नेताम, लेखराम नेताम घायल हो गये, जिन्हे तत्काल घटनास्थल में प्राथमिक उपचार की गई। उपचार के दौरान आरक्षक नितेश एक्का की मृत्यु हो गई। अन्य दो घायल जवान कैलाश नेताम एवं लेखराम नेताम को बेहतर उपचार हेतु रायपुर अस्पताल के लिये Air Lift किया जाकर भर्ती कराया गया।
दोनों घायल जवानों का ईलाज जारी है तथा स्थिति खतरा से बाहर है।
संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , BSF 135 वीं वाहिनी का बल है शामिल।
मुठभेड़ पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक कुल 08 माओवादियो के शव एवम् INSAS rifle , .303 रायफल, BGL लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है lमुठभेड़ उपरांत बरामद माओवादी शवो की शिनाख्तगी की जा रही है।
इस मुठभेड़ में और भी बड़ी संख्या में नक्सलियो के घायल होने ओर मारे जाने की प्रबल संभावना है ।
घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l
शहीद तथा घायल जवान के details।
01) शहीद STF जवान नितिश एक्का उम्र 27 वर्ष निवासी जिला Jashpur
02) घायल STF जवान लेखराम नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी जिला Dhamtari
03) घायल STF जवान कैलाश नेताम उम्र 33 वर्ष निवासी जिला Kondagaon
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग के अंतर्गत हुई विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान अब तक कुल 131 माओवादियों के शव बरामद की गई, जिसमें सर्वाधिक जिला बीजापुर- 51, कांकेर- 34 एवं नारायणपुर- 26 माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया।