रायगढ़
कॉलोनाइजर की मनमानी से जनता परेशान गंदा पानी अब सड़क में आने की कादर में
रायगढ़।रायगढ़ शहर के कई सड़कों पर गिरा है, कॉलिनोइजरो का मलमा जिसके चलते नाले हो रहे है, जाम जैसा एक बड़ा मामला रायगढ़ के सावित्री नगर से लगे सड़क का है। रोड से लगे जमीन के पीछे की जमाई किसी कॉलिनोइजर की है। कॉलिनोइजर ने अपनी जमीन का मलमा को पाट कर गिरी रहा किसी और की जमीन पर।
जिसके चलते पूरा मलमा नाले पर गिर कर बंद हो चुका है, जिसके चलते नाले का गंदा पानी जमीन पर जाम हो चुका है, और जमीन बदलते जा रही है दलदल के रूप में। गंदे पानी से आने वाली बदबू से आने जाने वाले लोग भी हो चुके है परेशयन।
अब देखना यह है क्या निगम कमिश्नर इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते है की नहीं? क्युकी देखा जाए तो वार्ड पार्षद को इस मामले की लगता है भनक ही नहीं है। यदि जानकारी होती तो आम जनता को परेशानी का सामना हर रोज नहीं करना पड़ता।