अवैध महुआ शराब के मामलो मे लगातार कार्यवाही जारी, कुल 09 प्रकरण मे 42 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त
थाना मणीपुर, थाना गांधीनगर, थाना धौरपुर, थाना लुन्ड्रा एवं थाना उदयपुर द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कुल 09 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4600/- रुपये एवं 650/- रुपये बिक्री रकम किया गया बरामद
सर्वधिक जप्ती के मामले मे थाना मणीपुर के 01 प्रकरण मे 16 लीटर महुआ शराब आरोपी के कब्जे से किया गया हैं बरामद
नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों जिले मे पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के तहत कुल आबकारी एक्ट के तहत कुल 09 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
अभियान के तहत थाना मणीपुर अंतर्गत आरोपी प्रभात उर्फ़ मोनू उम्र 24 वर्ष साकिन बंजारी मणीपुर के कब्जे से 16 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1600 रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं,
थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी प्रमोद मांझी उम्र 38 वर्ष साकिन हनुमान मंदिर के पीछे दर्रीपारा मणिपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 400 रुपये एवं 200 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं, थाना मणीपुर के तीसरे प्रकरण मे आरोपी बाबूलाल उम्र 45 वर्ष साकिन हर्राटिकरा मणीपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 400 रुपये एवं 100 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं।
थाना गांधीनगर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपिया राजमति उर्फ़ मोना उम्र 33 वर्ष साकिन बिशुनपुर गांधीनगर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 600 रुपये एवं 150 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं, थाना गांधीनगर के दूसरे प्रकरण मे आरोपिया कविता सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन पीजी कॉलेज के सामने मनेन्द्रगढ़ रोड़ गांधीनगर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 600 रुपये एवं 100 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया है,
थाना धौरपुर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपिया सोनम दास उम्र 32 वर्ष साकिन पड़ोली थाना धौरपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 400 रुपये जप्त किया गया हैं, थाना धौरपुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपिया राजमनी उम्र 45 वर्ष साकिन करौली धौरपुर के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 200 रुपये एवं 100 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं।
थाना लुन्ड्रा अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामदास उम्र 45 वर्ष साकिन सेमरपारा थाना लुन्ड्रा के कब्जे से 01 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 100 रुपये जप्त किया गया हैं, थाना उदयपुर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपी जयपाल उम्र 38 वर्ष साकिन लक्ष्मणगढ़ डागपारा थाना उदयपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये जप्त किया गया हैं,
पुलिस टीम द्वारा अभियान अंतर्गत कुल 09 मामलो मे 09 आरोपियों से 42 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 4600/- रुपये एवं 650/- रुपये नगद बरामद किया गया, सभी मामलो मे थानो द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपरोक्त थाने से सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे,सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय,सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, प्रधान आरक्षक पन्नालाल, नामूल राम, देवनारायण यादव, पीताम्बर सिंह, आरक्षक बालकेश्वर सिंह, अतुल शर्मा, समीर तिर्की, कुश सोनी शामिल रहे।