कला केंद्र मैदान में एकदिवसीय राज्योत्सव समारोह का भव्य आयोजन आज, आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे समारोह के मुख्य अतिथि
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी संध्या, हमर पारा तुंहर पारा फेम सुनील मानिकपुरी सहित स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकार देंगे प्रस्तुतियां, विभागीय स्टॉल में शासकीय योजनाओं के दिखेंगे जीवंत मॉडल
कलेक्टर-एसपी ने अंतिम तैयारियों का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शासन के निर्देशानुसार जिले में एकदिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के कला केंद्र मैदान में 05 नवम्बर को एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की एवं जिला पंचायत सरगुजा की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह शामिल होंगे।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री विलास भोसकर तथा एसपी श्री योगेश पटेल ने सोमवार को समारोह स्थल पर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच पर बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, साफ-सफाई, स्टॉल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, आवागमन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें विभागीय योजनाओं के की जानकारी के साथ ही विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकार देंगे प्रस्तुतियां-
समारोह में विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत-संगीत, नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर हमर पारा तुंहर पारा फेम छत्तीसगढ़ी लोक गायक श्री सुनील मानिकपुरी द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं गायिका हिमांगी त्रिपाठी, गायक राहुल मण्डल, प्रियांशु मिश्रा, गायिका शताक्षी वर्मा भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही नीरा यादव एवं सृष्टि भदौरिया द्वारा शास्त्रीय नृत्य, रामदल द्वारा शैला नृत्य, रिदम बैण्ड द्वारा प्रस्तुति, गौरव एण्ड टीम द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति भी दी जायेगी। कलेक्टर श्री भोस्कर ने समस्त जिलेवासियों को राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर इसे भव्य बनाने सादर आमंत्रित किया है।