रायगढ़

पुलिस की थ्योरी पर सत्यजीत घोष ने उठाए सवाल

Advertisement

रायगढ़ । रायगढ़ पत्रकार सत्यजीत घोष ने कहा कि मैं रायगढ़ प्रेस क्लब का सदस्य हूं। मुझपर 10/6/2024 की रात लगभग 10:30 बजे 2 अज्ञात युवकों द्वारा प्राणघातक हमला किआ गया। सर पर लगी गंभीर चोट की वजह से वर्तमान में मै जिला चिकित्सालय रायगढ़ में इलाजरत हूं। पुलिस ने आज 12/6/24 को दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी raigarh police & press ग्रुप में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी पोस्ट की हैं जिसमे रायगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा मेरे ऊपर हुए हमले से संबंधित सभी तथ्यों को गलत तरिके से प्रसारित किआ गया हैं।

सर्वप्रथम घटना की जानकारी मेरे पत्रकार साथी द्वारा टीआई कोतवाली को मोबाइल पर देते हुए यह बताया गया था कि एसपी बंगले के पीछे मुझपर हमला हुआ हैं परन्तु पुलिस ने अचानक किए गए हमले को लड़ाई झगड़ा होना बताया हैं। पुलिस द्वारा पत्रकारों को घटना के संबंध में दी गई जानकारी में मेरे बयान को भी पूरी तरह से बदला गया हैं।

मेरे ऊपर अचानक किसी भारी वस्तु से जानलेवा हमला हुआ हैं परन्तु पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में लड़ाई झगड़ा होना लिखा गया हैं। मै पत्रकार सत्यजीत घोष पुलिस विभाग रायगढ़ द्वारा जारी सुचना का  पूरी तरह से खंडन करता हु। पुलिस को दिए गए बयान में मैंने बताया हैं कि मेरे ऊपर हमला हर्ष न्यूज के डायरेक्टर व मॉल संचालक सुशील मित्तल के इशारे पर हुआ हैं।

पुलिस ने मेरे बयान के आधार पर जाँच नहीं की हैं इसलिए मुझपर हमला कराने वाले के हौसले बुलंद हैं। यदि मुझपर दुबारा हमला होता हैं तो इसकी पूरी जवाबदारी मॉल संचालक सुशील मित्तल व रायगढ़ पुलिस विभाग की होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button