दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर की सुरक्षा बंदोबस्त एवं यातायात व्यवस्था कों सुदृढ़ करने जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे शहर के प्रमुख व्यवसायिक मार्गो मे आसामजिक तत्वों को कड़ा सन्देश देने सरगुजा पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च घड़ी चौक से शुरू होकर संगम चौक, ब्रम्ह रोड़, जयस्तम्भ चौक, महामाया चौक, थाना चौक, गुदरी चौक, जोड़ा पीपल चौक, देव होटल चौक तक जारी रख व्यवस्थाओ का किया गया आकलन
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल व्यक्तियों कों फ्लैग मार्च के जरिये दी गई सख्त चेतावनी
दीपावली त्योहार के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था कों सुदृढ़ किये हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन मे शहर के मुख्य व्यवसायिक मार्गो मे फ्लैग मार्च कर आसामजिक तत्वों को कड़ा सन्देश देने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य मे अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं जवानों द्वारा धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार दौरान शहर मे शांति सुरक्षा एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से विभिन्न प्रमुख मार्गो घड़ी चौक, देवीगंज रोड, संगम चौक, ब्रम्ह रोड़, राम मंदिर रोड़, जयस्तम्भ चौक, महामाया चौक, थाना चौक, जोड़ा पीपल चौक से होते हुए देव होटल चौक, आदि मुख्य मार्गो में लगभग 200 पुलिस जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शहर मे तगडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात पुलिस को लगातार लगातार भ्रमण कर यातायात व्यस्था को दुरुस्त रखने दिशा निर्देश दिए गए हैं , सरगुजा पुलिस द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु शहर में जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, एवं सुरक्षा की दृष्टि से 08 पॉइंट पर प्रभावी नाकेबंदी की व्यवस्था की गई है, दीपावली त्यौहार के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था मे कुल 250 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई हैं, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यातायात निर्देशिका के नियमों का पालन करे एवं व्यवस्था बनाए रखने में सरगुजा पुलिस की मदद करे।
फ्लैग मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल (अनुविभागिय अधिकारी पुलिस ग्रामीण), एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, तहसीलदार श्री उमेश बाज, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।