छत्तीसगढ़

खाद्य सुरक्षा टीम की लगातार कार्यवाही जारी

Advertisement
Advertisement

अंबिकापुर स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में कमी पाए जाने पर 17 हजार रूपये का लगाया गया अर्थदण्ड

नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर सरगुजा द्वारा दीपावली त्यौहार के दौरान जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शंका के आधार पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिले में आम नागरिकों को शुद्ध एवं स्वास्थ्यकर खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।



इसी तारतम्य में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं सरगुजा जिले के समस्त मिठाई दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार मिलावट की आशंका के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आरआर देवांगन एवं प्रशान्त कुमार तिवारी, नगर निगम अंबिकापुर एवं नापतौल विभाग सरगुजा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर अंबिकापुर स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में कमी पाए जाने पर 17 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

त्यौहारी समय के दौरान कुल 10 विधिक नमूना एवं 18 सर्विलेंस नमूना संकलित कर परीक्षण और विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर से परीक्षण एवं विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम विनियम 2011 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

इसके साथ-साथ जिला सरगुजा में विभागीय चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन मोबाईल वैन के माध्यम से अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का मौके पर ही जांच कर कुल 189 नमूना संकलित किया गया एवं अमानक पाए गए नमूनों को मौके पर ही नष्टीकरण कर समझाईश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button