झारखंड

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच स्काउट्स एंड गाइड्स का चार दिवसीय पेट्रोल लीडर्स जंबोरेट सम्पन्न

Advertisement
Advertisement

बतौर मुख्य अतिथि डीआरएम एजे राठौर ने कहा स्काउट्स एंड गाइड का सेवा कार्य सराहनीय,

गांधी सभागार में आयोजित समापन समारोह में बच्चों ने लोक नृत्य और संगीत से दर्शकों का मन मोहा

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड चक्रधरपुर के तत्वाधान में चक्रधरपुर रेलवे मंडल के गांधी सभागार में आयोजित स्काउट्स एंड गाइड्स के क्षेत्रीय स्तरीय चार दिवसीय पेट्रोल लीडर्स जंबोरेट कार्यक्रम का शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक सह भारत स्काउट्स एंड गाइड्स चक्रधरपुर मंडल के अध्यक्ष अरुण जातोह राठौर ने भाग नेकर स्काउट्स एंड गाइड्स के सेवा कार्यों की सराहना की। दक्षिण पूर्व रेलवे स्काउट्स एंड गाइड के द्वारा आयोजित किए गए कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्काउट्स एंड गाइड्स के द्वारा बनाए गए कैंप क्राफ्ट का अवलोकन किया एवं प्रसन्नता जाहिर की।

उन्होंने स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर सर्वो की अध्यक्षा लैला राठौर, एडीआरएम(इंफ्रा) अजित कुमार, सीएमएस डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, सीनियर डीएमएम सह भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला आयुक्त अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। गाइड विंग अरुंधति चक्रबर्ती के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया।

स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। चार दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट्स एंड गाइड्स के ईस्टर्न रीजन झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित रेलवे मुख्यालय गार्डन रिच के स्काउट्स एवं गाइड्स के 12 पदाधिकारियों के साथ कुल 161 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन स्काउट्स एंड गाइड्स के कैंप रुल का पालन करते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान फास्टएड, कैंप क्राफ्ट, क्वीज, लोक संगीत, लोक नृत्य इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित किए गए जिसमें ओवरऑल चैंपियन का खिताब दक्षिण पूर्व रेलवे के स्काउट्स एंड गाइड्स को दिया गया। ओवरऑल रनर्स का खिताब ईस्टर्न जोन को दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के असिस्टेंट डायरेक्टर ईस्टर्न रीजन महेंद्र शर्मा, दक्षिण पूर्व रेलवे स्काउट्स एंड गाइड्स के गौतम चक्रबर्ती, गाइड विंग प्रमुख अरुंधति चक्रबर्ती ,शंभु मलिक,हरिशंकर साहू, संयोजक गोबिंद दास, विभूति मुखर्जी, परमिता खमडु, जयरानी सिंह, सुभाशीष मोदी सहित स्काउट एवं गाइड के बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों ने झारखंड के प्रसिद्ध पोड़ाहाट अंचल के चक्रधरपुर के पास देवी स्थान केरा और कंसारा मंदिर का दर्शन के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्यता से भरे नकटी डेम तथा उसके हसीन वादियों का भरपूर लुत्फ उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button