पेंड्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप, अपना रेंज छोड़कर मरवाही रेंज में कर रहे अवैध वसूली

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही मंडल में जो कुछ ना हो जाए आश्चर्य नहीं होना चाहिए। यहां सब कुछ उल्टा-पुल्टा चल रहा है ऐसे ही उल्टे-उल्टे आरोप पेंड्रा रेंजर पर लगे हैं जो नियम कानून को दरकिनार कर पड़ोसी रेंज मरवाही के गांव में अतिक्रमण करते हुए वहां के तस्करों से अवैध वसूली कर रहे हैं
मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन पर क्षेत्र के रेंजर पर आरोप लगा है कि वह अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर मरवाही रेंज के गांव में जाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। पेंड्रा रेंजर की इस हरकत से मरवाही रेंज के छोटे कर्मचारी दहशत में है कि मरवाही वन परिक्षेत्र में पेंड्रा रेंजर द्वारा की जा रही करतूत से उनके दामन पर दाग न लग जाए।
मरवाही वन मंडल में एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। विभागीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा के वन परिक्षेत्र अधिकारी मरवाही वन परिक्षेत्र क्षेत्र में प्रवेश कर अवैध वसूली में लिप्त बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टर संचालकों और वन तस्करों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। इस वसूली की जानकारी वन रक्षकों को बाद में ग्रामीणों के माध्यम से मिलती है। अवैध वसूली से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा अक्सर वन रक्षकों पर फूट रहा है, जिससे वे तनाव और विवादों का सामना कर रहे हैं।
इस पूरे मामले ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या कार्रवाई करते हैं। हमारे पास उन व्यक्तियों के बयान एवं सूची है जो पेंड्रा रेंजर की अवैध वसूली का शिकार हुए हैं ।




