
बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मंगलवार 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेकर जिले में इस कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के द्वारा तंबाकू एवं धूम्रपान के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने शिक्षण संस्थाओं के आस-पास तंबाकू से बने उत्पादों की बिक्री की रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने जिले में तंबाकू मुक्त कार्यालय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन करना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसके अलावा इन कार्यालयांे में आने वाले किसी भी व्यक्ति को तंबाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन करने की अनुमति नही होगी। बैठक में चन्द्रवाल ने जिले में फ्लोरोसिस के नियंत्रण एवं रोकथाम के हेतु किए जा रहे उपायों की भी जानकारी ली।