लीलाम्बर यादव की खबर धरमजयगढ़ से
धरमजयगढ़ क्षेत्र के तहसील कार्यालय में उपस्थित सभी दस्तावेज लेखक एवं स्टापं व्हेन्डर 8 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। स्टाम्प वेंडरों का कहना है कि सुगम एप्प के लाँच होने से उनकी जीविका के साधन और रोजी रोटी पर असर पड़ेगा और वह सभी बेरोजगार हो जाएंगे।
सालों से यह सभी लोग तहसील कार्यालय में स्टैंम्प बेच अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं, और सरकार द्वारा यह एप्प लाँच करने से वह बेरोजगार हो जाएंगे जिसके लिए उन्होंने धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल, तहसीलदार भोज कुमार डहरिया के नाम ज्ञापन सौंपा है छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुगम एप के माध्यम से अब लोग घर बैठे ही मोबाइल में अपनी जमीन और पहचान संबंधी दस्तावेज को खुद प्रमाणित कर जमीन की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। नई व्यवस्था में पेपरलेस, कैशलेस और फेसलेस युक्त होगी। यह व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल है। जिसके कारण स्टाम्प वेंडरों का रोजगार खतरे में आ गया है