मरीजों को नियमित दवाई के साथ अतिरिक्त पोषण के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
रायगढ़, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में आज खरसिया ब्लॉक के 30 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में टीबी बीमारी से मुक्त रहने को लेकर टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार फूड बास्केट का वितरण जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली, खरसिया के द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में टीबी उन्मूलन हेतु लक्ष्य रखा गया है। शासन द्वारा राज्य को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसका लाभ ऐसे मरीज उठा पा रहे है। टीबी से ग्रसित लोगों के बीच फूड बास्केट का वितरण करते हुए टीबी बीमारी को लेकर जागरूक किया गया है। टीबी से लडऩे के लिए दवा के अलावा पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन भी जरूरी है। टीबी बीमारी का इलाज अब संभव है। जरूरत है तो सिर्फ लोगों को जागरूक होने कि अगर किसी प्रकार का लक्षण दिखाई दें तो व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इसका नि:शुल्क इलाज करा सकते है।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.जय कुमारी चौधरी, बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल की उपस्थिति में जेएसडब्ल्यू एडमिन हेड श्री एसके. मिश्रा एवं अन्य सीएसआर विभाग के पुष्पलता यादव सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा खरसिया ब्लॉक के 30 टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट वितरण किया गया।
जिसमें सभी टीबी मरीजों को नियमित दवाई के साथ अतिरिक्त पोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे मरीज शीघ्र रोग मुक्त हो सके। उक्त फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम में बीपीएम श्री सूरज पटेल, एसटीएस श्रीमती प्रमिला साहू, टीबीएचवी श्री सुमित पटेल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।