
देर रात घटना को दिया गया अंजाम।
घर मे घुसकर धारदार हथियार से किए गए कई वार। घायल को मृत समझ अज्ञात आरोपी हुए फरार। हमला करने के दौरान लगाए लाल सलाम के नारे। परिजन ने घायल को किरंदुल अस्पताल में कराया भर्ती।
हालत को नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल किया गया रेफर । किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव का घटना। पुलिस मामले की जांच में जुटी। पुलिस अधिकारियों ने कहा नक्सल और रंजिशन हमला दोनो बिंदुओं को ध्यान में रखकर कर रहे है जांच।