
उपस्थित जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी कर्मचारी, एवं शहीद परिवारों के द्वारा दी गई अमर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
बलरामपुर : दिनांक 21.10.2024 दिन सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति पुलिस स्मृति दिवस परेड एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शहीद परेड में 12 बटालियन रामानुजगंज, जिला पुलिस बल बलरामपुर के प्लाटून शामिल हुए परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन के द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री वैभव बेंकर(भा.पु.से.) को सलामी दी गई, तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संपूर्ण भारत में एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक कर्तव्य की विधि पर शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों की नामावली का वाचन किया गया सम्मान सूची का स्मारक कोष में संस्थान एवं मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते विधायक विधानसभा प्रतापपुर, बलरामपुर रामानुजगंज कलेक्टर श्री रीमिजियूस एक्का (भा.प्र.से.) , पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बेकर (भा.पु.से.), जिला पंचायत सीईओ. रेना जमील(भा.प्र.से.), मुख्य न्यायिक मैजेस्ट्रेट श्री पंकज तिर्की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र पांडेय ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानू दीक्षित, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी व उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं शहीद परिवारों के द्वारा अमर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पण की गई। बाद जिला बलरामपुर रामानुजगंज के उपस्थित शहीद परिवारों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया तथा परेड शहीद स्मारक के दाएं बाएं से मार्च करते हुए प्रस्थान की गई। सभी शहीद परिजनों से अतिथियों द्वारा कुशल क्षेम पूछा गया एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक पहल किए जाना का आश्वासन भी दिया गया ।
इस दौरान रक्षित आरक्षी केंद्र से विभिन्न शस्त्रों और गोला बारूदों का प्रदर्शनी लगाया गया जिसकी विस्तृत वर्णनन प्रभारी आर्मोरर दयानंद द्वारा दिया गया ।
साथ ही बालक-बालिकाओं का पृथक पृथक विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ,
जिसमें 100 मीटर दौड़
बालक – प्रथम श्री संजय पुरी, द्वितीय श्री प्रीतम सिंह, तृतीय श्री बंटी पप्पू सिंह,
बालिका – प्रथम अंजिता सिंह द्वितीय जसिंता लकड़ा, तृतीय साबरेन,
गोला फेक – प्रथम प्रीतम सिंह, द्वितीय अमन सिंह, तृतीय दीपक कुमार,
ऊंची कूद
बालक-प्रथम अनिल सिंह, द्वितीय शिवम गुप्ता, तृतीय संजय पुरी,
बालिका- प्रथम अंकित सिंह, द्वितीय सरिता सिंह, तृतीय चमेली,
लंबी कूद
बालक- प्रथम राम ख्याल आयाम, द्वितीय अनिल पैकरा, तृतीय संजय पुरी,
बालिका – प्रथम अंकित सिंह, द्वितीय रानी बाखला, तृतीय जशीनता लकड़ा, ने प्रथम द्वितीयं एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए,
इसी तारतम्य में 12वीं बटालियन रामानुजगंज एवं जिला पुलिस बलरामपुर रामानुजगंज के मध्य सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता खेला गया, जिसमें जिला पुलिस बल की टीम विजेता एवं 12वीं बटालियन की टीम उपविजेता रहे। संपूर्ण खेलकूद गतिविधि के दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित का विशेष योगदान रहा,
खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की समापन की गई ।