स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को रेलवे ने निकाली साइक्लोथोन रैली, सायकिल चलाकर डीआरएम ने दिया लोगों को प्लास्टिक छोड़ो प्रकृति से नाता जोड़ो का संदेश,

1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मैकेनिकल विभाग के ईएनएचएम के द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
चक्रधरपुर । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चक्रधरपुर रेल मंडल के मैकेनिकल विभाग एनवायरमेंट एंड हाउस कीपिंग मैनेजमेंट ( ई एन एच एम) के तत्वाधान में शुक्रवार को स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक साइक्लोथन रैली का आयोजन किया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट परिसर से सुबह साढ़े सात बजे निकाली गई इस स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत साइक्लोथन रैली में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डी आर एम तरुण हुरिया सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखा अधिकारी शामिल हुए।

साइक्लोथन रैली को डीएमई पी के मिश्र ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया जो रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट से निकलकर पांचमोड़ केंद्रीय विद्यालय चौक , ऑफिसर्स क्लब, चिल्ड्रन पार्क होते हुए पुनः रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट पहुंची। गेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम हुरिया ने लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के साथ साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए स्वयं को जागरूक होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक छोड़ो प्रकृति से नाता जोड़ो का संदेश दिया। इस रैली में मुख्य रूप से आर पी एफ, स्काउट्स एंड गाइड्स, स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के शाखा अधिकारी यथा सीनियर ई एन (कॉर्डिनेशन) राम प्रताप मीणा, सीनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक, डी एम ई पी के मिश्र, डी एस टी ई एन एम दास, डीईई(जी) एस मोहंती, एएसई अमरेश चंद्र सिन्हा,

एडीएमई आर एन मेहता, सीनियर डीईई(ओपी) एस के मीणा, सीनियर डी एम एम अश्वनी कुमार, एस एस ई संतोष कुमार, सी एच आई विशाल कुमार, निर्भय कुमार , आर पी एफ के थाना प्रभारी कमलेश कुमार सोरेन, उपनिरीक्षक ज्योति कुमारी, इंद्रजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग सायकिल के साथ रैली में शामिल हुए। इस रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा और प्लास्टिक मुक्त भारत के प्रति जागरूक किया गया।
