छत्तीसगढ़
विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने किया पुलिस लाईन बलरामपुर में शस्त्र पूजन।
बलरामपुर। दिन शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) ने पूर्व परम्परा के अनुसार पुलिस लाईन बलरामपुर में विधि विधान से शस्त्र पूजन करते हुये मॉ दुर्गा की आरती की गई। शस्त्र पूजन के उपरान्त एसपी बलरामपुर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।
इसी प्रकार विजयादशमी के अवसर पर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा भी थाना चौकी परिसर में शस्त्र हथियारों पर पुष्प और तिलक लगाकर मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से शस्त्र पूजा की गई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्री शैलेन्द्र पांडेय, डीएसपी श्री जितेंद्र खूंटे , श्री याकूब मेमन एवम् पुलिस लाईन बलरामपुर के अधिकारी- कर्मचारीगण उपस्थित रहे।