छत्तीसगढ़

ठगी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले का आरोपी सारंगढ़ से किया गया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

🔷 थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपी के कब्जे से ठगी कर खरीदी हुआ 01 नग स्कूटी, घटना मे प्रयुक्त 01 नग मोटरसायकल एवं 02 नग मोबाइल कुल किमती 02 लाख किया गया जप्त।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया यामिनी दास साकिन डड़गाँव थाना लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 01/10/24 कों थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि जनवरी 2024 में सोशल मिडिया के माध्यम से सारंगढ़ रायगढ़ निवासी ललित दास मानिकपुरी से परिचय होने के बाद मोबाईल एवं फेसबुक से बातचीत होता था। आरोपी प्रार्थिया कों एक ही जाति का होना बोलकर शादी करने की बात बोलकर झांसे मे लेकर दिनांक 14/01/24 को प्रार्थिया के घर डडगांव आया और प्रार्थिया के घर वालो कों भारत फायनेंस कंपनी रायगढ़ मे काम करना बताते हुए प्रार्थिया से शादी करने की बात पर सहमति देकर परिवार कों विश्वास मे ले कर अपने घर सारंगगढ़ चला गया और बाद दिनांक 24/03/24 कों आरोपी ललित दास प्रार्थिया के घर डड़गांव आया, गाँव के रहने के दौरान ललित दास मानिकपुरी गांव के अन्य लोगों को स्वंय को भारत फायनेंस में बी.एम.होना बताकर मुर्गी फार्म का व्यवसाय हेतु 20 लाख रूपये का लोन दिला दूंगा

जिसमें 07 लाख रूपये सब्सिडी / छुट मिलता है बताकर अपने विश्वास में लेकर लोन लेने पर कोटेशन बनवाते समय कमीशन देना पड़ता है बताकर गांव के गुलशन, उर्मिला नाई, महेन्द्र दास, जगेश्वर दास से 30,000-30000/- रूपये तथा शाहिल लकड़ा से 3800/- रूपये एवं सुलोचिनी दास से 40000/ कुल 1,63,800/- रूपये ठगी कर ले लिया और इस बात से प्राथिर्या एवं घर वाले अनजान थे उसी दौरान प्रार्थिया की दीदी प्रियंका दास पूर्व में सी.आर.पी.एफ. एवं एस.एस.सी. का फार्म डाली थी जिसकी जानकारी ललित दास को थी जो प्रार्थिया की दीदी प्रियंका को भी सीआरपीएफ में नौकरी लगवा दूंगा बोलकर विभाग के बड़े अधिकारी लोग पैसा मांग रहे है बताकर झांसा देकर कुल 190,000/- रूपये ले लिया एवं 40,000 रूपये का ओप्पो मोबाईल प्रार्थिया के दीदी प्रियंका दास के नाम से फायनेंस करा कर ले लिया है,

तथा प्रार्थिया का पूरा दस्तावेज को नौकरी लगवा दूंगा बोलकर अपने पास रखा था और उसी दौरान डियुटी आने जाने नहीं बनता है बोलकर प्रार्थिया के नाम से दिनांक 19/06/24 को लुण्ड्रा स्थित जसवानी होण्डा मोटर सायकल दुकान से होण्डा एक्टिवा स्कूटी वाहन 19,000/- रूपये डाउनपेमेंट कर शेष 81,500/- रूपये को फायनेंस करवाकर प्रार्थिया के नाम से स्कूटी क्रय कराने बाद प्रार्थिया एवं परिवार वालों को ललित दास के द्वारा तथा गांव वालों से मुर्गी फार्म का व्यवसाय हेतु लोन स्वीकृत कराने के नाम से पैसा लेने की जानकारी होने पर स्कूटी एवं ओप्पो मोबाईल लेकर घर ग्राम डडगांव से फरार हो गया। ललित दास मानिकपुरी प्रार्थिया से शादी करने का झांसा देकर एवं परिवार वालों को विश्वास में लेकर गांव वालों से कुल 1,63,800/- रूपये तथा प्रार्थिया की दीदी प्रियंका दास से नौकरी लगाने के नाम से कुल 1,90,000/- रूपये एवं 40,000/- रूपये का ओप्पो मोबाईल तथा प्रर्थिया के नाम से होण्डा एक्टिवा स्कूटी कीमती 1,05,000/- रूपये का कुल 4,94.300/- रूपये विश्वास में लेकर झांसा देते ठगी किया हैं प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था, मामले मे आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों सारंगगढ़ रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम ललित दास मानिकपुरी उम्र 28 वर्ष साकिन खैराहा मकान न. 06 कोटवार गली मौलाना आजाद वार्ड क्र.10 थाना सारंगगढ़ जिला सारंगगढ़ का होना बताया गया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ठगी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से ठगी कर खरीदी हुई 01 नग स्कूटी, 01 नग मोटरसायकल, एवं 02 नग मोबाइल कुल किमती 02 लाख रुपये जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना लुन्ड्रा से सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े आरक्षक हेमंत लकड़ा आरक्षक अनिल बड़ा आरक्षक दीपक पाण्डेय शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button