सोनहत के सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ, कोरिया पुलिस ने दबिश देकर दो अलग-अलग प्रकरणों में हिरासत में लिए 11 जुआरी

कोरिया पुलिस की जुआं-सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी
पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप थाना सोनहत में मुखबीर सूचना पर सार्वजनिक स्थान घुघरा अस्पताल के सामने एवं हाई स्कूल के सामने छुपकर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है।
दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सोनहत के सार्वजनिक स्थान घुघरा अस्पताल के सामने एवं हाई स्कूल के सामने में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है जिसकी सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताए गए दोनों स्थानो पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां दो अलग – अलग स्थानों में मौके पर से क्रमशः 06 एवं 05 कुल 11 जुआरियों द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार-जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था।
इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक स्थान से 06 जुआरी जिसके पास से 1800 रूपये नगदी रकम, 03 नग मोबाईल कीमती 8,800/-, 02 नग मो. सा. कीमती 40,000/- कुल 50,600/- रूपये एवं दूसरे प्रकरण में 05 जुआरी जिसके पास से 1300 रूपये नगदी रकम, 04 नग मोबाईल कीमती 9000/- कुल 10,300/- रूपये जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03(1) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना सोनहत में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपीगण का नाम :-
1. सुरेश कुमार पिता बलदेव अहिर उम्र 26 वर्ष साकिन नौगई,
2. अशोक पिता होलसाय कुर्रे उम्र 26 वर्ष साकिन पहाड़पारा,
3. सुकुलराम पिता रामसूरत राजवाड़े उम्र 35 वर्ष साकिन घुघरा,
4. प्रदीप कुमार पिता शिवलाल श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष साकिन आनंदपुर,
5. रामस्वरूप पिता फूलसाय जाति राजवाड़े उम्र 52 वर्ष साकिन घुघरा,
6. इन्द्रलाल पिता परसलाल राजवाड़े उम्र 35 वर्ष साकिन घुघरा
जप्त सामग्री :-
01. 1800 रूपये नगदी रकम ।
02. 03 नग मोबाईल कीमती 8,800/-
03. 02 नग मो. सा. कीमती 40,000/-
कुल 50,600/- रूपये मात्र
अपराध क्रमांक :- 156/2024
आरोपीगण का नाम :-
1. आनंदकुमार पिता जीतूराम जाति राजवाड़े उम्र 35 वर्ष साकिन घुघरा,
2. विजय प्रताप राजवाड़े पिता देवचरण राजवाड़े उम्र 25 वर्ष साकिन पुसला,
3. संजय पिता सुरेश जाति हरिजन उम्र 28 वर्ष साकिन आनंदपुर,
4. विमल राजवाड़े पिता रघुनंदन राजवाड़े उम्र 40 वर्ष साकिन घुघरा,
5. संजय पिता श्यामलाल जाति उरांव उम्र 31 वर्ष साकिन नौगई
जप्त सामग्री :-
01. 1300 रूपये नगदी रकम ।
02. 04 नग मोबाईल कीमती 9000/-
कुल 10,300/- रूपये मात्र
धारा – 3(1) छ.ग.जुआ अधिनियम 2022