रायगढ़

महापौर का अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर युवा संकल्प ने सौंपा निगमायुक्त को ज्ञापन

Advertisement

कार्यवाही की मांग,,अन्यथा बड़े विरोध की तैयारी

रायगढ़,,,एक तरफ शहर सरकार और नगरीय प्रशासन दिखावे के लिए सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। दूसरी तरफ खुद महापौर जीवर्धन चौहान के द्वारा सरकारी जमीन पर तेजी से अवैध निर्माण को संरक्षण दिया जा रहा है। जिसे लेकर शहर वासियों में नाराजगी स्पष्ट तौर पर देखी जा रही है। 

लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति को सामान्य चाय वाला बताकर राष्ट्रीय स्तर पर वाह वाही लूटी गयी थी! आज उड़ी चाय वाले महापौर जीवर्धन चौहान के द्वारा अवैध रूप से नियम कायदों को ठेंगा दिखाते हुए सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण करवाया जा रहा है!

मामला वार्ड क्रमांक 30 का है जहाँ विश्वासगढ़ चर्च के पास स्थित चाय दुकान ने नगर निकाय चुनाव के दौरान खूब सुर्खिया बटोरी थीं.

क्युकी यह दूकान शहर के प्रथम नागरिक की है जहाँ बकायदा इनके निर्देश पर गड्डा खोदकर कॉलम निर्माण की तैयारी की जा रही है! जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है, निगम प्रशासन ने महापौर के अवैध निर्माण को खुला संरक्षण दे दिया है।

इस सर्दभ मे युवा संकल्प संगठन ने जागरूकता का परिचय देते हुए निगम पहुंच कर निगम आयुक्त के नाम लिखित ज्ञापन सौपा है। हालांकि संगठन के लोगों की मुलाकात निगम आयुक्त से नही हो पाई। इस वजह से आयुक्त की अनुपस्थित मे आवक जावक मे ज्ञापन सौंपा गया और उपस्थित कमर्चारियों को उनके द्वारा यह बताया कि जिस ज़मीन पर महापौर जीवर्धन चौहान अवैध निर्माण करवा रहे है उससे सम्बंधित अगर कोई दस्तावेज उनके पास उपलब्ध नही हैं तो उस अवैध निर्माण को तत्कालिक रूप तोड़ा जाये। अन्यथा निगम की अतिक्रमण टीम शहर के अन्य क्षेत्रों मे गरीब लोगों का अतिक्रमण हटाने जाएगी तो उन्हें आम जन के भारी विरोध को झेलना पड़ेगा। संगठन शहर के द्वारा आम नागरिक के सामने इन बातों को रखेगा!

संगठन के सदस्यों के अनुसार क्या निगम की टीम सिर्फ छोटे व्यापारियों और गरीब नागरिकों पर अपनी हुकूमत चलाएगी? क्या इन्ही लोग प्रभावित होंगे या महापौर के अवैध पक्के निर्माण को भी तोड़ा जाएगा?

शासकीय भूमि पर लम्बे समय से कब्ज़ा रहने के बाद शासन शक्ति के बलबूते नियमों को ठेंगा दिखा रहे! इस तरह की अनीति अमानवीय है । जिसे बिलकुल भी अनदेखा नही किया जाएगा।

महापौर जीवर्धन के अवैध निर्माण पर कार्यवाही की मांग करने वाले युवा संकल्प संगठन में मुख्य रूप से
संजय सोनी, रजत शर्मा, विजय चौहान, गौतम कुलदीप, घनश्याम लहरे, लक्की यादव,चीनू पाण्डे उपस्थित रहे।

क्या कहते है शहरवासी??

जिसे सामान्य चाय वाला बताकर भाजपा नेताओं के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वाह वाही ली गयी थी! आज उसी चाय वाले महापौर के द्वारा अवैध रूप से नियम कायदों को ठेंगा दिखाते हुए सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण करवाया जा रहा है। इस तरफ न तो भाजपा नेताओं की नजर पड़ रही है न स्थानीय विधायक कुछ बोल रहे है न ही प्रगति नगर से लेकर मरीन डाइव में सैकड़ों मजबूर लोगों का आशियाना तोड़ने वाला निगम प्रशासन और आम जनों की फाइल खुलवाने वाले दबंग निगम आयुक्त कुछ करते दिख रहे हैं। कुल मिलाकर वार्ड क्रमांक 30 में विश्वासगढ़ चर्च के पास स्थित चाय की कच्ची टपरी को पक्की दुकान में बदलने वाले भाजपाई महापौर जीवर्धन चौहान के इस गुनाह को नजर अंदाज करना इनकी मजबूरी हो गई है। रायगढ़ निगम प्रशासन की टीम सिर्फ छोटे व्यापारियों और गरीब नगरवासियों पर ही अपनी हुकूमत चला सकती है। महापौर पर नहीं…

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button