दुर्गा पूजा के मद्देनजर पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक
अनुमंडल के सभी विभाग के अधिकारी हुए शामिल , सौहार्द और सुव्यवस्थित पूजा संपन्न करने के लिए पूजा पंडालों के पदाधिकारियों को दिए गए कई सुझाव
चक्रधरपुर। मंगलवार दिनांक 01.10.2024 को अनुमण्डल पदाधिकारी, पोड़ाहाट, चक्रधरपुर के अध्यक्षता में दुर्गापूजा-2024 के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के सधारण हेतु अनुमण्डल कार्यालय पोड़ाहाट, चक्रधरपुर के सभागर में एक बैठक आहूत की गई है। जिसमें सहायक समाहर्त्ता अर्नव मिश्रा (भाप्रसे), भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, पोड़ाहाट, चक्रधरपुर, अंचल अधिकारी, चक्रधरपुर, सहायक अभियंता, विद्युत अवर प्रमण्डल, चक्रधरपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डलीय अस्पताल, चक्रधरपुर, नगर प्रबधंक चक्रधरपुर, केन्द्रीय दुर्गापूजा के सदस्य तथा सभी पूजा पंडालो के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा बताये के समस्याओं का निवारण हेतु संबंधित विभागों को निदेशित किया गया, जिसमें नगर परिषद, चक्रधरपुर को साफ-सफाई, हाई मास्क लाईट की मरम्मती, स्ट्रीट लाईट की मरम्मती, राजबाड़ी रोड की दोनो ओर मुरम के द्वारा समतलीकरण, विर्सजन घाटो की साफ-सफाई, बिर्सजन घाटो पर प्रर्याप्त मात्रा में लाईट लगवाना, गुदड़ी बाजार में स्थित सोलर जल-मिनार की मरम्मती, विर्सजन र्माग के सड़कों की मरम्मती करवाने से संबंधित निदेश दिया गया। विद्युत विभाग को सभी सड़को पर झुले बिजली तारो को मानक उँचाई में करने हेतु, दुर्गा पूजा (षष्ठी, सप्तमी, अष्ठमी एवं नवमी) के मद्देनजर बिजली का निर्वाह आपूति करने हेतु निदेशित किया गया।
थाना प्रभारी, चक्रधरपुर को निदेशित किया गया है कि दुर्गापूजा के दौरान शहरी क्षेत्र में ट्राफिक व्यवस्था, भाड़ी वाहनों को आगमन, सीसीटीवी कैमरा को दुरस्त करवाने से संबंधित निदेशित किया गया। अंचल अधिकारी, चक्रधरपुर को उक्त सभी कार्यो को विशेष रूची लेते हुए सभी कार्य को करवाने हेतु निदेशित किया गया। इसके अलावे सभी दुर्गापूजा पंडालों को विभिन्न प्रकार के सुझाव दिया गया।