आयुष्मान पखवाड़ा के तहत धौरपुर में हुआ वृहद जागरूकता बाइक रैली का आयोजन
शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरपुर में सोमवार 30 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के तहत जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरपुर से ग्राम पंचायत भवन लुण्ड्रा के मध्य आयेजित किया गया।
कार्यक्रम में बाईक रैली, आयुष्मान कार्ड निर्माण, ग्राम करौली एवं लुण्ड्रा में जन-चौपाल, गर्भवती एवं शिशुवती माताअें को मच्छरदानी एवं सुपोषण हेतु फल की टोकरी वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन 20 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे जिले में किया गया है। जिसमें आयुष्मान कार्ड पंजीयन, स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता रैली, स्वास्थ्य के लिए दौड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नीरज कौशिक, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं खण्ड स्तरीय समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी, पर्यवेक्षक, सी.एच.ओ., आर.एच.ओ. उपस्थित रहे।