छत्तीसगढ़

सूरजपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज प्रतापपुर विधानसभा के 40 से ज्यादा पंचायतों के सरपंच और जनप्रतिनिधि पहुचे प्रतापपुर के धोंधा पंचायत में कृषि महाविद्यालय निर्माण नही होने पर आक्रोशित नजर आए,,

सूरजपुर  : दरअसल सूरजपुर के प्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस की सरकार के समय कृषि महाविद्यालय को सौगात मिलि थी जिसके लिए जगह चिन्हाकित के लिए सर्वे किया जा रहा था,, ऐसे में धोंधा पंचायत की लगभग 300 एकड़ से ज्यादा की शासकीय भूमि भी निर्धारित की गई थी,, लेकिन नए सरकार में स्थल परिवर्तन किया जा रहा है,, इसकी जानकारी पर 101 ग्राम पंचायत वाले प्रतापपुर के सभी सरपंच और आम जनता ने बैठक कर स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह को बुलाया पर वह बैठक में नही पहुचीं इससे पहेले भी सभी ने विधायक के पास गुहार लगाए लेकिन विधायक की उदासीनता के बाद विधायक और सर्वे अधिकारियो से नाराज होकर भारी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंच नाराजगी जाहिर किया,,

वही कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया की कृषि महाविद्यालय धोंधा में नही बनने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, कलेक्ट पहुंचे लोगों ने बताया कि प्रतापपुर बहुत पिछड़ा हुआ इलाका है कृषि विद्यालय मिलने से कुछ विकास की उम्मीद जगी है पर उसे धोंधा पंचायत से हटा कर दूसरे जगह ले जाने के तैयारी है धोंधा पंचायत ऐसा जगह है जो प्रतापपुर वाड्राफनगर के बीच में पड़ता है यह बनने से सभी को फायदा मिलेगा अभी जिस जगह ले जाने की तैयारी है वह अंबिकापुर से सटा हुआ इलाका है जहां पहले से कृषि विद्यालय है

जिस जमीन को सर्व अधिकारियों के द्वारा पत्थर भूमि बताया जा रहा है वह सरासर गलत है हम सब ने मिलकर विधायक को चुनाव जिताया है विधायक का नजरिया सही नहीं लग रहा है जबकि मंत्री राम विचार नेताम जी का आशीर्वाद मिल गया है उसके बाद भी अगर जगह को बदल गया तो हम आखिरी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं जिस तरह से हमने विधायक को बनाया उसे हटा भी सकते हैं ।

वहीं जिले के कलेटर रोहित व्यास ने बताया कि आज सरपंच और कुछ जनप्रतिनिधि कृषि विद्यालय वहीं बनाने की मांग को लेकर आए हुए थे हमने एसडीएम को निर्देश कर दिया है कि वह जाकर जगह उपयुक्त भूमि निरीक्षण करें अगर उस हिसाब से मिल जाता है तो निम्ना अनुसार कार्रवाई करेंगे

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button