कटघोरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाही
ग्राम पतरापाली में पुलिस व आबकारी विभाग की दबिश
600 लीटर कच्ची महुआ शराब हुआ बरामद, 3 हज़ार 4 सौ किलो महुआ लाहन किया गया नष्ट
9 लोगों को किया गया गिरफ्तार
विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को अवैध नशे के कारोबार पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज कटघोरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम पतरापाली में सुबह 7 बजे दबिश दी। इस दौरान गाव में बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाते हुए मौके पर धरपकड़ की। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम को मौके पर महुआ शराब बनाने का भट्ठा व बड़ी मात्रा महुआ लाहन बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर अवैध शराब बनाने के भट्टे, शराब बनाने के बर्तन तथा महुआ लाहन को नष्ट किया।
पतरापाली से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सूचना पर पतरापाली गाव के पास नदी किनारे छोटी छोटी झोपड़ी बनाकर अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर भी दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में महुआ शराब व महुआ लाहन बरामद कर उसे नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में टीम को 600 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया, 3 हज़ार 4 सौ किलो महुआ लाहन को नष्ट किया गया साथ ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34/1 (क, ख), 34 (2), 59 (क) के तहत कार्यवाही की गई। इस बड़ी कार्यवाही में कटघोरा पुलिस व आबकारी विभाग की टीम का अहम योगदान रहा।