जैन समाज में दस दिन तक चलने वाले पर्युषण पर्व में आदिश्वर पाठशाला पेंड्रा के बच्चो ने प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए ।
पाठशाला के बच्चो ने प्रतिदिन सुबह अभिषेक पूजन और शाम को आरती में भाग लिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों में अपनी अपनी करनी का फल सबको मिलता है ,स्वर्ग में एक सीट खाली है , व्यसन मुक्त भारत नाटिका प्रस्तुत किए ,इसी के साथ ही बच्चो के लिए जैन क्रिकेट और अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
आज बच्चो को सभी कार्यक्रमो के लिए पुरुस्कार दिया गया ।पुरुस्कार पूर्व अध्यक्ष नीतेश कुमार जैन एवम श्री मति माया देवी जैन भरा द्वारा दिया गया ।
आदिश्वर पाठशाला बच्चो में धर्म संस्कार देने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है ।
आज के समय में अपने बच्चो को धर्म से जोड़ना बहुत कठिन काम होता है वही जैन समाज पेंड्रा में श्री मति शिल्पा नीतेश जैन ने जैन पाठशाला की शुरुवात की और पेंड्रा की पाठशाला को सांगानेर संस्थान और प्रामाणिक समूह से जोड़ा ,जिसमे समय समय पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चो को जैन धर्म संस्कार देने वाले कार्यक्रम किए जाते हैं।
आदिश्वर पाठशाला कार्यकारणी समिति में शिल्पा नीतेश जैन के साथ वर्षा जैन,रेशु जैन,कविता जैन ,नंदा जैन ,बीनू जैन ,शिल्पा सौरभ जैन ,पलक जैन शामिल हैं ।