छत्तीसगढ़

पीएम जनमन योजना से पीवीटीजी समुदाय के लोगों का सपना हो रहा साकार

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे पहाड़ी कोरवा

पक्के आवास के सपने को हकीकत में बदलने अहम भूमिका निभा रही, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना

बलरामपुर  केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचलित की जा रही है, इसके सुचारू रूप से संचालन की कुछ तस्वीरें आपसे साझा करने जा रहे हैं। ये तस्वीरें हैं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐसे क्षेत्रों की जहां विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा निवास करते हैं, जो अछूते रह गए हैं जहां समुचित विकास की संभावनाएं शेष हैं। इन्हीं अंचलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने पहाड़ी कोरवाओं की जिम्मेदारी लेते हुए कई महत्पूर्ण योजनाआंे के साथ उनके लिए पीएम जनमन आवास योजना लागू की है और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस व्यापक पहल का व्यापक असर भी हुआ है।

शासन-प्रशासन के प्रयासों का नतीजा सबके सामने है कि कई पहाड़ी कोरवाओं के घर अब बन कर तैयार होने लगे है और पीएम जनमन आवास योजना से इन वर्गों को बड़ी राहत मिली है। बलरामपुर के ग्राम पंचायत गोविंदपुर निवासी श्री चैतु कोरवा और श्री धनेश कोरवा जिनका रिश्ता पिता और पुत्र का है। जिनकी कई पीढ़ियों ने अपना जीवन कच्चे मकान में गुजार दिया। चैतु कोरवा बताते हैं कि हम लोग मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं। ऐसे में पक्के का मकान बनाना एक सपने की तरह था लेकीन प्रधानमंत्री जी ने पहाड़ी कोरवाओं के हित में पीएम जनमन आवास योजना लागू की है।

जिसके बदौलत आज हमारा पक्का मकान बन रहा है। उनके पुत्र धनेश कोरवा बताते हैं कि उनको भी पीएम जनमन अंतर्गत घर की स्वीकृति मिली है। वे दोनों पिता-पुत्र स्वयं अपने घर में मजदूरी कर घर को आकार दे रहे हैं। जिसका उन्हें मजदूरी भुगतान भी मिलेगा। धनेश कोरवा ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे अनेकों पहाड़ी कोरवाओं के लिए पक्के के मकान का सपना धीरे-धीरे हकीकत बन रहा है।

ऐसे ही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से कई पहाड़ी कोरवाओं के सपने को सार्थक रुप देने का कार्य जारी है। जिसमें बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत 3515 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे से 2958 घरों की स्वीकृति मिली है जिसमे से 122 हितग्राहियों का आवास बन कर तैयार हो चुका है। इस योजना के तहत सरकार पहाड़ी कोरवा परिवारों को गुणवत्ता युक्त आवास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और उन्हें बेहतर जीवन मिल सके।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिये प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरूआत की है। इसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को प्रधानमंत्री आवास सहित आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य योजनाओं से प्राथमिकता से लाभान्वित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button