हत्या के प्रयास के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही,मामले में 03 आरोपी किये गए गिरफ्तार
थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त
गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही
सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया जीरमेन लकड़ा साकिन किशुनपुर थाना धौरपुर द्वारा दिनांक 14/09/24 कों थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 14/09/24 कों प्रार्थिया के ससुर पंचम राम अपने मक्का बाड़ी मे घेरावा करने के लिए खम्बा लगाने गए थे,
इसी दौरान तेंदुपरिहा उर्फ़ बृजमोहन लकड़ा एवं उसके लड़के सिमोन लकड़ा एवं उमेश लकड़ा उर्फ़ बाबू के द्वारा आपसी जमीन वाद विवाद कों लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या करने की नीयत से हाथ मुक्का एवं टांगी से ससुर पंचम राम कों गंभीर चोट कारित किये हैं, मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना धौरपुर मे अपराध क्रमांक 77/24 धारा 296, 351(2), 115(2), 109 (1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं मामले के गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपियों कों तलब कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम
(01) सिमोन लकड़ा उम्र 35 वर्ष (02) तेंदुपरिहा उर्फ़ बृजमोहन लकड़ा उम्र 54 वर्ष (03)उमेश लकड़ा उर्फ़ बाबू उम्र 21 वर्ष साकिन किशुनपुर थाना धौरपुर का होना बताया,
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं,आरोपी सिमोन लकड़ा के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं, आहत ईलाज दौरान फौत कर गया हैं, प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल,सहायक उप निरीक्षक रामधनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, आरक्षक परमेश्वर सोनी, सुशील मिंज, मुनेश्वर पन्ना शामिल रहे।