छत्तीसगढ़

इमारती लकड़ी के साथ दो पिकअप ज़ब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर उप मंडलाधिकारी अनिल सिंह पैकरा व वन परिक्षेत्राधिकारी अजय वर्मा नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों ने अलग-अलग दो स्थानों से इमारती लकड़ी के साथ दो पिकअप जब्त कर तीन लोंगो को गिरफ्तार किया। एक तस्कर मौके से फ़रार हो गया वन विभाग तस्कर की तलाश में जुटी।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन परिक्षेत्र धमनी अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी. 895 से पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 6134 में खैर इमारती लकड़ी लोडकर तस्कर बाहर बिक्री करने के लिए ले जा रहे हैं।

वन विभाग मौके पर पहुंचकर ग्राम त्रिशूली निवासी 22 बलवंत कुमार पिता मुन्नीलाल रौनियार, 20 वर्षीय कृष्णा कुमार पिता मुन्नीलाल रौनियार व 24 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पिता रामनंदन पंडो को गिरफ्तार कर 0.238 घन मीटर खैर इमारती लकड़ी जब्त किया। जब्त इमारती लकड़ी की अनुमानित लागत 11900 रूपए आंकी है। वन विभाग ने तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) (क), भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41(3), मध्यप्रदेश अभिवहन (वनोपज) नियम 2000 (नियम-3), मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) अंतर्गत कार्रवाई किया। जब्त पिकअप वाहन को राजसात करने हेतु प्रकरण बनाकर प्राधिकृत अधिकारी को प्रस्तुत किया। ग्राम दुद्धी निवासी अनिल नामक तस्कर मौके से फरार हो गया वन विभाग तलाश में जुटी है।

मौके पर परिक्षेत्र सहायक दोलंगी लक्ष्मण राम, रामकुमार यादव, बालरूप श्यामले, रूप प्रसाद, अरूण गुप्ता, पिंटू यादव, धनीराम, गणेश जायसवाल आदि मौजूद थे।

दूसरा प्रकरण पिकअप क्रमांक जेएच 03 के 7706 में साल लट्ठा 13 नग 1.535 घन मीटर लोडकर तस्कर झारखंड में खपाने के उद्देश्य से भाग रहा था। रास्ते में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गया पिकअप चालक लकड़ी खाली कर फरार हो गया। वन विभाग जिसकी तलाश कर झारखंड के समीप महुआडाल रोड अमाताही से पिकअप जब्त किया। वन विभाग ने जब्त साल लट्ठा की अनुमामित लागत 7 हजार रुपए आंकी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button