डीएवी स्कूल, पतरातु में हर्षोल्लास से मना हिन्दी दिवस
राजपुर । शनिवार को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में ख़ूब हर्षोल्लास से मनाया गया हिन्दी दिवस । गौरतलब है कि हिन्दी शिक्षक मो. मनव्वर और शिक्षिका रीना तिवारी के विशेष संयोजन व मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई । शिक्षक मो. मनव्वर ने हिन्दी की ऐतिहासिक महत्ता पर सारगर्भित बातें रखीं । शिक्षिका रीना तिवारी ने दिलकश आवाज़ से हिन्दी कविता की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया । जहां कक्षा-पांचवीं से ऋषभ यादव और कक्षा-छठवीं से आदित्य वर्मा ने कविता पाठ किया । वहीं कक्षा-आठवीं की छात्रा अनुराधा गुप्ता ने श्रीराम पर आधारित और कक्षा दसवीं की छात्रा अनुष्का सिंह ने महाभारत पर आधारित वीर रस की कविता का पाठ करके सबको भाव-विभोर कर दिया ।
छत्तीसगढ़ जोन, डीएवी विद्यालयों के रीजनल ऑफ़िसर श्री प्रशांत कुमार जी ने कहा कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से शिक्षा के उच्च मापदंडों को कायम करने में न सिर्फ सफलता हासिल किया है, बल्कि अपनी शैक्षिक गुणवत्ता से मिल का पत्थर भी साबित हुआ है । प्राचार्य श्री आशुतोष झा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति उसकी मातृभाषा की सशक्तता में निहित होती है । इसलिए हमारा कर्त्तव्य है कि हम हिन्दी को अपने व्यवहार में शामिल करें । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों का भी विशेष सहयोग बना रहा…।।