हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार
🔷 थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त।
🔷 आपसी वाद विवाद पर आरोपी द्वारा अपनी पत्नी कों टांगी से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या।
सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी जगमोहन मांझी साकिन उरंगा पतरापारा थाना कमलेश्वरपुर द्वारा दिनांक 13/09/24 कों थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12/09/24 कों प्रार्थी अपने परिवार के साथ अपने पुराने घर से नवनिर्माणाधीन पक्का मकान में आकर सो रहे थे,
साथ ही गाँव के संतराम, राजकुमार तथा अन्य लोग हाथी के डर से प्रार्थी के मकान के छत पर सो रहे थे कि दिनांक 13/09/24 के भोर में श्रीराम मांझी अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ प्रार्थी के मकान के छत में सोने आया और अपने हाथ में टांगी रखा था, और श्रीराम मांझी अपनी पत्नी कों आस पास पूजा पाठ में नही जाने की बात बोलते हुए धमकी देते हुए टांगी इधर उधर घुमा रहा था मारने के लिए हो रहा था, जिस कारण प्रार्थी एवं अन्य लोग भाग गए, श्रीराम मांझी अपनी पत्नी बच्चे एवं संतराम के साथ छत पर थे, सुबह प्रार्थी कों सूचना मिला कि श्रीराम मांझी अपनी पत्नी कों टांगी से मारकर हत्या कारित कर दिया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर में आरोपी के विद्ध अपराध क्रमांक 79/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर गवाहों के बयान दर्ज किये गए, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी श्रीराम मांझी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम श्रीराम मांझी उम्र 34 वर्ष साकिन उरंगा पतरापारा थाना कमलेश्वरपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपनी पत्नी की हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले के आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक अशोक शर्मा,सहायक उप निरीक्षक सहदेव राम बर्मन, महिला आरक्षक सविता पैकरा, आरक्षक जेवियर बरवा, देवदत्त सिंह, परवेज फ़िरदौशी, अमित टोप्पो, शामिल रहे।