सरगुज़ा स्वर्णकार समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
ज्वेलर्स दुकान में लूट करने वाले लूटेरों को गिरफ़्तार करने की मांग की
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज नगर में राजेश ज्वेलर्स में दिन दहाड़े करोड़ो रुपए के सोना व नगद पैसा लूटकर भाग गए। सरगुज़ा स्वर्णकार समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर लूटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वही घटना के दिन स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीके. सोनी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपकर लूटेरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपकर सरगुज़ा स्वर्णकार समाज के लोंगो ने एसपी राजेश अग्रवाल को कहा कि पुलिस थाना से करीब आधा किली. दूर मेन सड़क पर राजेश ज्वेलर्स में बंदूक के नोक पर करोड़ो रुपए के सोना व नगद पैसा लूटकर भाग गए, पुलिस को हवा तक नहीं लगी। रामानुजगंज में इससे पहले लूटपाट के कई घटनाएं घट चुकी है आज तक सभी के लूटेरे पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सरगुज़ा स्वर्णकार समाज ने एसपी से आग्रह किया है कि लूटेरों को जल्द दे जल्द गिरफ्तार कर लूटे हुए सोना व पैसा वापस दिलाने की मांग की है। वही
स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीके. सोनी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंप तत्काल लूटेरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
श्री सोनी ने यह भी कहा कि लूटेरों को पुलिस जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो स्वर्णकार समाज व सराफा एसोसिएशन संघ के द्वारा आंदोलन की जाएगी जिसके जिम्मेदार खुद पुलिस प्रशासन होगी। एसपी को ज्ञापन सौंपने के दौरान स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीके. सोनी, सचिव निलेश सोनी, सरगुज़ा स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोनी,
गोप सोनी, दिनेश सोनी आदि उपस्थित थे।