
बिलाईगढ़ । 5 सितंबर शिक्षक दिवस को पूरे भारत में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मना रहें है। ऐसे में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को उपहार और सम्मानित कर की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक गीत संगीत और नृत्य, गायन सहित नाटक जैसे पाठों में सुंदर प्रस्तुति दी जो सभी का मन मोह लिया।
वहीं आदर्श पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर देव साहू ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों को शिक्षकों के प्रति आदर भाव रखने की प्रेरणा दी।
समारोह के दौरान स्कूल प्रांगण में बच्चों और शिक्षकों के बीच हर्षोल्लास का माहौल बना रहा, जिससे यह दिन सबके लिए यादगार बन गया।