नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के तहत मास्टर ट्रेनर्स को ब्लॉक में दिया गया प्रशिक्षण
आज दिनांक 4/9/2024को ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एकदिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी पेंड्रा मे आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में 15 वर्ष से अधिक आयु वाले असाक्षरों को पढाने हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों को संकुल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है।
इसी कड़ी में सभी संकुल सीएसी व मास्टर ट्रेनर्स को स्वयं सेवी को प्रशिक्षित करना है असाक्षरों को कैसे पढाना है रोचक गतिविधियों के माध्यम से सुविधा अनुसार चिन्हांकित अध्ययन केंद्रो में पूरी कार्ययोजना की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसे शिक्षक राजेश चौधरी ने प्रस्तुत किया।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर राकेश चौधरी, बलराम वासुदेव,बैजंती पैकरा,ने अच्छे ढंग से प्रशिक्षण दिया व समूह विभाजन कर प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।
प्रशिक्षण के अंत में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा ने सभी से आह्वान किया कि असाक्षरता के दंश को हम सब मिलकर ख़त्म करें।
इस दौरान जिला नोडल नवभारत साक्षरता कार्यक्रम श्री मुकेश कोरी, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री वनमाली वासुदेव, ब्लॉक नोडल अजय कुमार चौधरी समस्त सीएसी व 60 प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे