हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का फरार आरोपी किया गया गिरफ्तार
थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा किया गया जप्त
आपसी वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर अपनी पत्नी कों हाथ मुक्का एवं डंडा से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या
आरोपी पूर्व में अपने भाई एवं पहली पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका हैं
सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक शिवकुमारी मझवार साकिन पुटा पनिकापारा थाना दरिमा द्वारा दिनांक 20/08/24 कों थाना दरिमा आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराई कि सूचक की लड़की सुनीता माझवार कों गाँव का आनंद मझवार अपनी पसंद से पत्नी बनाकर ग्राम पुटा में रखा था, जो साथ में निवास करते थे, कि दिनांक 19/08/24 कों प्रार्थी की लड़की सुनीता और दामाद आनंद माझवार बस्ती तरफ जाकर शराब का सेवन किये थे,
देर शाम दामाद आनंद माझवार अपनी पत्नी सुनीता कों लड़ाई झगड़ा करते हुए मारपीट करते हुए घर ले गया, रात हो जाने के कारण प्रार्थिया अपनी लड़की कों देखने उसके घर नही जा सकी थी, अगले सुबह दिनांक 20/08/24 कों सूचक अपनी लड़की सुनीता कों देखने दामाद के घर जा रही थी, तो सूचक का दामाद अपनी सास कों आता देखकर घर से भाग गया,
तब सूचक अपनी लड़की के घर के अंदर जाकर देखी तो सूचक कि लड़की सुनीता मझवार मृत हालत में पड़ी हुई थी, शरीर में कई जगह चोट के निशान पड़ा हुआ हैं, जो दामाद आनंद अपनी पत्नी सुनीता के साथ मारपीट कर हत्या की घटना कारित किया हैं, सूचक की रिपोर्ट पर मामले में थाना दरिमा में मर्ग क्रमांक 72/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किये गए, मामले का आरोपी घटना दिनांक के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसका पता तलाश लगातार पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम आनंद मझवार उम्र 40 वर्ष साकिन पुटा थाना दरिमा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक 19/08/24 कों आरोपी की पत्नी मृतिका सुनीता बस्ती तरफ गई थी,
जिसे घर आने की बात बोलने पर मृतिका से लड़ाई झगड़ा होने पर मारपीट करते हुए घर लाया था बाद में पुनः मृतिका सुनीता एवं आरोपी का जल्दी घर आने की बात कों लेकर वाद विवाद होने पर आरोपी आनंद द्वारा हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया हैं,
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 115/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी पूर्व में भी अपने भाई एवं पहली पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका हैं, सजा काटने के पश्चात पुनः आरोपी द्वारा हत्या की घटना कारित की गई हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक दिलसाय, आरक्षक संजय केरकेट्टा जगेश्वर बघेल, शरद राजवाड़े, दुर्गेश राजवाड़े, राज जायसवाल शामिल रहे।