छत्तीसगढ़

परसा केते बासेन कोल ब्लॉक से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से कलेक्टर-एसपी ने की मुलाकात,

Advertisement
Advertisement

मंगलवार को बैठक कर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की कही बात

शुक्रवार को परसा केते बासेन कोल ब्लॉक से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से कलेक्टर श्री विलास भोसकर और एसपी श्री योगेश पटेल ने दरिमा में मुलाकात की। अनुभाग उदयपुर के हरियरपुर, फतेहपुर, साल्ही और घाटबर्रा गांव से आए ग्रामीणों ने परसा केते बासेन कोल ब्लॉक में भू अर्जन और मुआवजा के संबंध में अपनी बात कलेक्टर के समक्ष रखी।

कलेक्टर ने उन्हें पूर्व में पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के संबंध में हुई बैठक की जानकारी दी जिसमें ग्राम घाटबर्रा के ग्रामीणजन शामिल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के जो मुद्दे हैं, उनपर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

उन्होंने मंगलवार को बैठक किए जाने की बात कही जिसमें सभी विषयों का समावेश करते हुए समस्त नियमों और प्रावधानों, प्रशासनिक आदेश, ग्रामसभा सहित मुआवजा संबंधी समस्त जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी।

उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के हित में ही निर्णय लिए जा रहे हैं। कलेक्टर से मुलाकात और समझाइश के बाद ग्रामीणों ने सहमति जताई जिसके बाद सभी को बस से रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button