छत्तीसगढ़

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का दुर्दान्त माओवादी लीडर विकाश ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी को गिरफ्तार करने में मिली बहुत बड़ी सफलता ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

गिरफ्तार माओवादी विकास पर छ0ग0 शासन की ओर से 08.00 लाख एवं महाराष्ट्र शासन की ओर से 16.00 लाख, कुल 24.00 लाख रूपये का ईनाम है घोषित

विकास ऊर्फ सैनू जेट्टी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दक्षिण गढ़चिरोली डिवीजन के अहेरी दलम के DVCM के पद पर रहकर माओवादी वारदातों में था सक्रिय ।

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व तेलंगाना राज्य में लगातार माओवादी  घटनाओं को दे रहा था अंजाम ।

एक राज्य में माओवादी घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्य में आसानी से छुपकर पुन: सुरक्षा बल को नुकसान पहुचाने एवं नक्सली वारदात के लिये करता था योजना तैयार ।

महाराष्ट्र , तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ के माओवादी कमांडरों के साथ नक्सली घटनाओ में थी  सहभागिता ।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली अहेरी दलम के DVCM होने के चलते छत्तीसगढ़ के सरहदी नेशनल पार्क एरिया कमेटी के लीडर द्वारा किया जा रहा था  इलाज में सहयोग ।

इलाज के लिए ले जाते समय DVCM विकास को फरसेगढ़ पुलिस द्वारा पकड़ा जाकर अत्यधिक बीमार होने से यथोचित इलाज उपरान्त किया गया गिरफ्तार ।

गिरफ्तार माओवादी के कब्जे से नगद 80 हजार रूपये , माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, पाम्पलेट, नोटबुक एवं  दवाईया किया गया बरामद ।

गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध महाराष्ट्र गढ़चिरोली में 25 से भी अधिक एवं बीजापुर में 08 आपराधिक मामले है पंजीबद्ध ।

गिरफ्तार माओवादी विकास पर छ0ग0 शासन की ओर से 08.00 लाख एवं महाराष्ट्र शासन की ओर से 16.00 लाख का ईनाम है घोषित

थाना फरसेगढ़ एवं छसबल 13/ई वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तारतम्य में महाराष्ट्र गढ़चिरोली अहेरी दलम के माओवादी लीडर डीवीसीएम विकाश ऊर्फ सैनू मुंशी जेटटी पिता मुंशी जेटटी उम्र 35 वर्ष निवासी पिड़ीमाला थाना कोटी जिला गढ़चिरौली राज्य महाराष्ट्र को पकड़ने में बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ।  पकड़े गये माओवादी लीडर विकाश छ0ग0, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के लगभग 35 से अधिक नक्सली वारदातों में सक्रिय रहा है ।

वह एक राज्य में घटना कर सुनियोजित तरीके से योजना तैयार  अपने टीम के साथ दूसरे राज्य में नक्सली वारदातो को  बखूबी से अंजाम देता था  । राज्य के सरहदी सीमा का फायदा उठाकर सुरक्षा बलों को चकमा देकर बड़ी नक्सल घटनाओं में भी वह सुरक्षित रहने में सफल रहा है l

यद्यपि माओवादी लीडर विकाश महाराष्ट्र का रहने वाला एवं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली अहेरी दलम में डीव्हीसीएम के पद पर रहकर वहां नक्सली वारदातों को लगातार अंजाम देता रहा है । तथापि छुपने, योजना तैयार करने एवं पुन: नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिये सरहदी राज्य छ0ग0 के नेशनल पार्क क्षेत्र का उपयोग करता था । जिस वजह से नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीव्हीसीएम दिलीप बेंड़जा एवं उनके साथियों के साथ बहुत घनिष्ठता एवं मित्रता है ।

जब माओवादी विकाश का स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब हुआ तो दिलीप बेंड़जा ने उसके इलाज हेतु उसे अपने पास बुलाकर उसे पैसा एवं सहयोगी व्यक्ति देकर जगदलपुर अस्पताल भेजा । माओवादी विकाश को नेशनल पार्क एरिया के बहुत अंदरूनी ग्राम से कुल 06-07 व्यक्त्यिों द्वारा लादकर जंगल के रास्ते ग्राम भटपल्ली लाया जा रहा था । जहां से उसे चारपहिया वाहन से जगदलपुर स्थित किसी नीजि अस्पताल लेजाने की तैयारी थी ।

परंतु पुलिस को प्राप्त आसूचना  के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी के हमराह में थाना फरसेगढ एवं छसबल 13/ई वाहिनी की एक  संयुक्त टीम रवाना की गई थी । जो ग्राम भटपल्ली जंगल में नाला के पास एक पगडण्डी रास्ते में कुछ व्यक्ति आते दिखने पर तस्दीक वास्ते उन्हे रूकने हेतु आवाज दी गई परन्तु आवाज सुनते ही एक बीमार व्यक्ति को छोड़कर वहां से सभी भाग गये ।

बीमार व्यक्ति गंभीर हालत में होने से उसका यथोचित इलाज कराया जाकर पूछताछ करने पर वह माओवादी लीडर डीव्हीसीएम विकाश ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी के रूप में होना ज्ञात हुआ । जिसे थाना फरसेगढ़ के अपराध क्रमांक 6/2022 धारा 307, 353, 143, 147, 148, 149,120बी भादवि 3, 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 5,28,7,27 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय विशेष न्यायाधीश, एनआईए कोर्ट दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी
महाराष्ट्र गढ़चिरोली अहेरी दलम के माओवादी लीडर डीवीसीएम विकाश ऊर्फ सैनू मुंशी जेटटी पिता मुंशी जेटटी उम्र 35 वर्ष निवासी पिड़ीमाला थाना कोटी जिला गढ़चिरौली राज्य महाराष्ट्र
जप्तशुदा सामग्री
नगद 80 हजार रूपये , माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, पाम्पलेट, नोटबुक एवं  दवाईया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button