छत्तीसगढ़

मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा की ओर से साइक्लोथोन का आयोजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजगांगपुर –25 अगस्त 2024 रविवार को सुबह साढ़े 6 बजे मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा की ओर से 4.0 साइक्लोथोन का आयोजन लिया गया जिसमे फिट इंडिया के तहत सारे भारत के 851 शाखाओं ने एक साथ एक समय पर आयोजित किया ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर इंसान को अपने शरीर के प्रति ध्यान देना चाहिए और फिट रहना चाहिए चाहे वो कोई भी तरीका हो साइक्लिंग,एक्सरसाइज,योगा या फिर कुछ और आपको बता दे इस कार्यक्रम में 60 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया

वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे राजगांगपुर एसडीपीओ अभिषेक पानीग्राही उपस्थित रहे वही सम्मानित अतिथि के रूप मे स्थानीय थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान, मीडिया प्रभारी आशीष सतपथी सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

आयोजन मे उपस्थित अतिथियों ने खुद भी साइक्लिंग कर सभी का उत्साह बढ़ाया और अंत में अतिथियों ने सभी को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । मंच द्वारा मुख्य अतिथि एवं द कैप्चर स्टूडियो राउरकेला से आए हमारे सीलू भाई एवं टीम को मोमेंटो देकर उनका सम्मानित किया गया गौरतलब है कि आयोजन का  मुख्य आकर्षण शहर 60 वर्षीय विनोद अग्रवाल जिन्होंने उक्त आयोजन मे हिस्सा लेकर एक अच्छा मैसेज दिया।

मारवाड़ी युवा मंच अध्क्ष्य देवेश अग्रवाल, कोषाध्क्ष चंदन अग्रवाल,निवर्तमान सचिव अभिषेक सुल्तानिया,पूर्व अध्यक्ष हरी अग्रवाल,सोनल गर्ग,आधार अग्रवाल, अभिषेक तुलस्यान,राकेश तुलस्यान,ब्रजेश सुल्तानिया,युवा मंच जागृति से सरोज अग्रवाल,निशिका,सुनीता जूली, मंजूषा,कविता, रिया शीतल स्वेता, सोनम, आरती नीतू कौशल्या प्रमुख शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button