
सुकमा – पूर्व मंत्री कवासी लखमा और पुत्र हरीश कवासी ईडी की कार्रवाई से बचने तांत्रिक पूजा कराने में जुटे मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ने पूजा करवाने की तैयारी की
रामाराम के माता चिटमिट्टीन मंदिर में महाराष्ट्र के तांत्रिकों और पंडितों को लाकर गांव वालों से बगैर पूछे तंत्र-मंत्र की क्रिया करवा रहे थे
गांव वालों को भनक लगी तो नाराजगी व्यक्त करने पहुंचे मंदिर
3-4 सौ लोगों ने मंदिर परिसर में पूजा वाले स्थल पर पहुंचकर जताई नाराजगी और तांत्रिक-पंडितों को भगाया
सुकमा जिले में खूब वाइरल हो रहा है वीडियो