छत्तीसगढ़

जिला सुकमा के कैम्प मेट्टागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप हथियार, विस्फोटक सामाग्री एवं लोहे का सामाग्री को सुरक्षा बलों ने किया गया बरामद

Advertisement

नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी, दारेली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान कोईमेंटा पहाड़ी नक्सलियों द्वारा डम्प कर कंट्रीमेड हथियार, व अन्य नक्सल सामग्राी को किया गया बरामद।

नक्सलियों द्वारा डम्प सामाग्रियों को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जंगल-पहाड़ी में छूपा कर रखा था।

सुरक्षाबलों बलों द्वारा नक्सलियों के डम्प सामाग्री को सुरक्षित तरीके से किया गया बरामद।

नक्सलियों की डम्प सामग्री को बरामद करने की कार्यवाही में 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआपीएफ एवं जिला बल की रही है संयुक्त कार्यवाही।

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 23.08.2025 को कैम्प मेट्टागुड़ा से श्री पवन कुमार सिंह कमाण्डेन्ट 203 कोबरा वाहिनी, श्री प्रवीन कुमार डिप्टी कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में 203 कोबरा वाहिनी, 241 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम ईरापल्ली,

कोईमेंटा, दारेली, बोटेलंका, मरकनगुड़ा व आस-पास जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान दिनांक 23.08.2025 को लगभग 11ः00 बजे ग्राम कोईमेंटा के जंगल पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल के जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में डम्प सामाग्री जिसमें कंट्रीमेड हथियार, BGL लांचर, विस्फोटक सामग्री सहित व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। इस प्रकार सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा माओवादियों के मंसूबों को विफ़ल कर दिया गया । बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आयीं।

नक्सलियों के बरामद डम्प सामाग्रियों का विवरण-
1. कंट्रीमेड रायफल 01 नग।
2. बीजीएल लांचर 01 नग।
3. बीजीएल लांचर बैरल 01 नग।
4. यूएव्ही नेत्रा टूटा हूआ प्रोपेलर 01 नग।
5. इलेक्ट्रिक होल्डर वेल्डिंग 01 नग
6. बैंच वाईस 01 नग।
7. स्टील पाईप 02 नग।
8. लोहे का छड़ 07 नग।
9. लोहे का बेस प्लेट (लगभग 2 किग्रा.वाला) 45 नग।
10. पोल एंगलर (लगभग 08 किग्रा.) 47 नग।
11. आयरन क्लैंप (लगभग 01 किग्रा.) 480 नग।
12. ग्राउंड  सपोर्टर (लगभग 02 किग्रा) 35 नग।
13.आयरन क्लैम्प्स (18’’) 31 नग।
14. आयरन क्लैम्प्स (12’’) 09 नग।
15. आयरन टी टाईप क्लैम्प्स (12’’) 01 नग।
16. काला वर्दी 01 नग।
17. एम्युनेशन पोच 01 नग।
18. टूटी हुई इन्वर्टर बैटरी कैसिंग 01 नग।
19. इलेक्ट्रिीक वायर लगभग 20 मीटर।
20. इलेक्ट्रिकल एक्सटेंशन बोर्ड ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button