छत्तीसगढ़

दहेजवार में मिले तीन नर कंकाल, परिजनों ने कंकाल लेने से किया इंकार, पुलिस कुछ लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं

Advertisement

कुसमी से गायब महिला व दो बच्चों के होने की आशंका

बलरामपुर।बलरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम दहेजवार में बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में तीन नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम अंबिकापुर की मदद से जाच शुरू कर दी है। आशंका जाहिर की जा रही है कि तीनों नर कंकाल कुसमी क्षेत्र से 29 सितंबर को लापता हुए मां, बेटी व पुत्र की हो सकती है। पुलिस ने परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया परिजनों ने कंकाल लेने से मनाकर दिया। पुलिस ने आशंका के आधार पर कुछ लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि दहेजवार गांव में बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में नर कंकाल पड़ा हुआ है। सूचना उपरांत पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सील कर दिया। घटनास्थल के आसपास करीब 500 मीटर के दायरे में हड्डियों के टुकड़े बिखरे हुए मिले है। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए डॉग स्क्वायड और अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम की सहायता ली। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि जानवरों द्वारा इन हड्डियों को इधर-उधर फैलाया गया होगा। आशंका जताई जा रही है कि कुसमी क्षेत्र से 29 सितंबर को महिला समेत दो बच्चे लापता हो गए थे, कहीं यह नर कंकाल उनके तो नहीं है।

कुसमी से महिला व दो बच्चों के ग़ायब होने पर पति ने मुख्यमंत्री व थाना प्रभारी को सौंपा था ज्ञापन

कुसमी के कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर पिता रूपदेव ठाकुर ने महिला व दो बच्चों के गायब होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व कुसमी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कहा था कि मेरी पत्नी 35 वर्षीय, पुत्री 17 वर्षीय व पुत्र 5 वर्षीय 27 सितंबर से गायब है।
आसपास खोज-बिन करने पर कहीं पता नहीं चला। गांव वाले एवं उनके देवर विष्णुदेव ठाकुर ने बताया कि आरीफ अंसारी निवासी-बरगढ़, थाना-बरगढ़ जिला-गढ़वा झारखण्ड जो कुसमी में ठेकेदारी का काम करता था। जिसका महिला के यहां आना जाना होता था तीनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है जिसकी सूचना कुसमी थाना को दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कुसमी से महिला व दो बच्चें गायब हुए थे कपड़ों के आधार पर पहचान की गई है। कंकाल को हॉस्पिटल में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। आशंका के आधार पर कुछ लोंगो को लाकर पूछताछ की जा रही हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button